Double or Nothing 2024 Match Card: ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) का अगला पीपीवी डबल ऑर नथिंग (Double or Northing 2024) है, जिसका आयोजन 26 मई को लास वेगास के MGM ग्रैंड गार्डन एरीना में होने वाला है। यह इवेंट काफी ज्यादा खास होने वाला है और रेसलिंग फैंस की नज़र पूरी तरह इसके ऊपर होने वाली है।
AEW ने इस पीपीवी की शानदार बुकिंग की है और 10 जबरदस्त मैचों को बुक किया है। इनमें से 7 मुकाबले चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं। स्वर्व स्ट्रिकलैंड, टोनी स्टॉर्म, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग, विलो नाईटइंगेल, एडम कोपलैंड, क्रिस जैरिको और बुलट क्लब गोल्ड जैसे चैंपियंस अपनी-अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं।
इसके अलावा टीम एलीट और टीम AEW के बीच 8 मैन टैग टीम मुकाबला होने वाला है, जिसके लिए कैनी ओमेगा ने अहम शर्त का भी ऐलान किया है। इसी साल All Elite Wrestling का हिस्सा बनने वालीं मर्सेडीज मोने अपना पहला मैच इसी पीपीवी में लड़ने वाली हैं। एडम कोपलैंड के सामने भी मालाकाई के रूप में मुश्किल चुनौती होने वाली है, जिनके खिलाफ वो खतरनाक मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं।
ऑरेंज कैसिडी भी अपने पूर्व दोस्त के खिलाफ लड़ते हुए दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा क्रिश्चियन केज के पास भी वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका होने वाला है। जॉन मोक्सली भी एक्शन में दिखाई देने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम Double or Nothing में होने वाले मैचों के बारे में बताने वाले हैं।
AEW Double or Nothing 2024 का पूरा मैच कार्ड इस प्रकार है:
1) स्वर्व स्ट्रिकलैंड (चैंपियन) vs क्रिश्चियन केज - AEW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच
2) 'टाइमलेस' टोनी स्टॉर्म (चैंपियन) vs सेरेना डीब - विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच
3) रॉड्रिक स्टॉन्ग (चैंपियन) vs विल ऑस्प्रे - इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच
4) विलो नाईटइंगेल (चैंपियन) vs मर्सेडीज मोने - TBS चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच
5) द एलीट (काजुचिका ओकाड़ा, जैक पैरी और द यंग बक्स के मैथ्यू जैक्सन एवं निक जैक्सन) vs टीम AEW (ब्रायन डेनियलसन, डार्बी एलिन और FTR के डैक्स हार्वुड एवं कैश व्हीलर) - एनार्की इन द एरीना मैच
6) एडम कोपलैंड (चैंपियन) vs मालाकाई ब्लैक - TNT चैंपियनशिप के लिए बार्बड वायर स्टील केज मैच
7) जॉन मोक्सली vs कोनोसुके ताकेशिता
8) ट्रेंट बैरेटा vs ऑरेंज कैसिडी
9) बुलट क्लब गोल्ड (जे वाईट और द गन्स) vs डैथ ट्रायंगल - यूनिफाइड वर्ल्ड ट्रायस चैंपियनशिप के लिए सिक्स मैन टैग टीम मैच
10) क्रिस जैरिकी vs हुक vs कात्सुयोरी शिबाटा - FTW चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच