ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) का अगला पीपीवी डबल और नथिंग काफी ज्यादा करीब है। AEW ने एक साल पहले डबल और नथिंग पीपीवी का आयोजन किया था और यहां से AEW के सफर की शुरुआत हुई थी। अब इस पीपीवी का दूसरा संस्करण करीब है। AEW ने पीपीवी में कई सारे शानदार मुकाबले तय किए हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं AEW के डबल और नथिंग में होने वाले सारे मैचों के संभावित नतीजों के बारे में। प्राइवेट पार्टी vs बेस्ट फ्रेंड्स#7 Best Friends vs. #8 Private Party! pic.twitter.com/5xLJIlth32— AEWRANK (@AEWRANK1) May 23, 2020दोनों टैग टीम काफी ज्यादा टैलेंटेड है और काफी अच्छे मैच देने में सक्षम है। AEW ने अंतिम समय पर इस मुकाबले को तय किया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि बाय-इन में आयोजित होने वाला ये मैच शानदार रहेगा। इस मैच में दोनों को जीत की आवश्यकता है। संभावित नतीजा: बेस्ट फ्रेंड्स की जीत हो सकती हैAEW डबल और नथिंग का मेन कार्ड:पिनेलोप फोर्ड vs क्रिस स्टेटलैंडरक्रिस स्टेटलैंडर और डॉक्टर ब्रिट बेलर के बीच मैच देखने को मिलने वाला था लेकिन बेकर चोटिल हो गयी। इसी वजह से फोर्ड को अंतिम समय और मुकाबले में डाला गया। इस मैच में क्रिस का पलड़ा भारी रह सकता है और उन्हें जीत भी मिल सकती है। संभावित नतीजा: क्रिस स्टेटलैंडर की जीत होगीशॉन स्पीयर्स vs डस्टिन रोड्स#TheNatural @dustinrhodes will face #TheChairman of #AEW @Perfec10n tomorrow night!Order Double or Nothing on Saturday, May 23rd on all major cable & satellite providers / @BRLive / @FITETV (International Fans Only) #AEWDoN pic.twitter.com/XIc3YTETtX— All Elite Wrestling (@AEWrestling) May 23, 2020शॉन स्पीयर्स ने पीपीवी में मैच की मांग की थी और इस वजह से उन्हें दिग्गज डस्टिन रोड्स के खिलाफ मैच मिला। इस मैच में शॉन स्पीयर्स को जीत की आवश्यकता है। रोड्स को जीत से कुछ फायदा नहीं होगा और शॉन का कद गिरेगा। संभावित नतीजा: शॉन स्पीयर्स को जीत मिल सकती हैMJF vs जंगल बॉयMJF और जंगल बॉय के बीच सिंगल्स मैच रोचक साबित होने वाला है। दोनों का रेसलिंग स्टाइल अलग है। साथ ही दोनों के पास अपने-अपने ताकतवर साथी है। मैच में इंटरफेरेंस होगी। खैर, MJF की जीत के चांस ज्यादा लग रहे हैं। संभावित नतीजा: MJF को जीत मिलेगीये भी पढ़ें:- 4 NXT के बड़े सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE के मेन रोस्टर में आने से बर्बाद हो गया