AEW Double or Nothing इवेंट के आयोजन में अब काफी कम समय बचा है। यह इवेंट धमाकेदार रह सकता है। AEW के इवेंट्स कई महीनों में देखने को मिलते हैं और इसी वजह से कंपनी को अपने इवेंट्स को अच्छा बनाना होगा। इस इवेंट के लिए धमाकेदार मैचों का ऐलान देखने को मिल गया है।
Double or Nothing के लिए अच्छी तरह हाइप बनाई गई है। इसी वजह से हर कोई इवेंट को सफल होते हुए देखना चाहेगा। AEW के इस इवेंट में कुछ बढ़िया मैच हो रहे हैं। इस आर्टिकल में हम AEW Double or Nothing के पूरे मैच कार्ड पर एक नजर डालने वाले हैं।
AEW Double or Nothing इवेंट का पूरा मैच कार्ड:
प्री-शो (बाय-इन)
- हुक और डैन ह्यूसन vs टोनी नीस और मार्क स्टर्लिंग
मुख्य कार्ड
- समोआ जो vs एडम कोल (ओवेन हार्ट कप मेंस टूर्नामेंट फाइनल)
- डॉक्टर ब्रिट बेकर vs रूबी सोहो या क्रिस स्टैटलैंडर (ओवेन हार्ट कप विमेंस टूर्नामेंट फाइनल)
- जेड कार्गिल (c) vs ऐना जे (TBS चैंपियनशिप मैच)
- थंडर रोजा (c) vs सेरेना डीब (AEW विमेंस चैंपियनशिप मैच)
- जंगल बॉय और लूचासोरास vs टीम टैज vs कीथ ली और स्वर्व स्ट्रीकलैंड (AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
- हाउस ऑफ ब्लैक (मालाकाई ब्लैक, ब्रोडी किंग और बडी मैथ्यूज) vs डेथ ट्रायंगल (पैक, पेंटा ओसकुरो, रे फीनिक्स) (6 मैन टैग टीम मैच)
- द हार्डी बॉयज vs द यंग बक्स (टैग टीम मैच)
- जैरिको अप्रिसिएशन सोसाइटी (क्रिस जैरिको, मैट मेनार्ड, एंजेलो पार्कर, डेनियल गार्सिया और जेक हेगर) vs एडी किंग्सटन, ओर्टिज़, सैंटाना, ब्रायन डेनियलसन और जॉन मोक्सली (एनार्की इन द एरीना मैच)
- MJF vs वार्डलौ (अगर वार्डलौ की जीत हुई तो उन्हें MJF के कॉन्ट्रैक्ट से छोड़ दिया जाएगा लेकिन अगर MJF की जीत हुई तो वार्डलौ AEW से कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से बैन हो जाएंगे।)
- हैंगमैन पेज (c) vs सीएम पंक (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
यह AEW के अगले इवेंट का मैच कार्ड है। AEW ने ढेरों शानदार मैच तय किए हैं और उम्मीद है कि यह इवेंट धमाकेदार रहेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।