इस हफ्ते ऑल एलिट रेसलिंग ने डायनामाइट के जरिये फैंस को एक शानदार शो दिया। शो के मेन इवेंट में द यंग बक्स ने सैन्टाना और ओर्टिज़ के खिलाफ एक टेक्सास स्ट्रीट फाइट मैच लड़ा। इसके अलावा कोडी ने भी QT मार्शल के साथ टीम-अप करके बचर और द ब्लेड के खिलाफ मैच लड़ा।
ये भी पढ़ें- WWE Rumor राउंडअप: जॉन मॉरिसन की वापसी की असली वजह, विंस मैकमैहन ने AEW के खिलाफ खेला बड़ा दांव
कैनी ओमेगा और हैंगमैन पेज ने भी एक टीम बनाकर किप सबियन और शॉन स्पीयर्स के खिलाफ मैच लड़ाथा। इसके अलावा क्रिस जैरिको और जॉन मोक्सली के बीच भी एक शानदार सैगमेंट देखने को मिला।
आइये जाने इस हफ्ते AEW डायनामाइट में क्या हुआ:
#1 एलेक्स रेनॉल्ड्स बनाम जोन मोक्सली
शो की शुरुआत मोक्सली ने की और उन्होंने एलेक्स रेनॉल्ड्स के खिलाफ मैच लड़ा। उन्होंने इस मैच अपना फिनिशर लगते हुए तुरंत जीत दर्ज कर ली थी। रेनॉल्ड्स के टैग टीम पार्टनर जॉन सिल्वर ने मोक्सली पर हमला करने की कोशिश की लेकिन उन्हें भी पैराडाइम शिफ्ट मिला।
नतीजा: जॉन मोक्सली ने एलेक्सा रेनॉल्ड्स को हरा दिया