WWE Rumor राउंडअप: जॉन मॉरिसन की वापसी की असली वजह, विंस मैकमैहन ने AEW के खिलाफ खेला बड़ा दांव

कोडी रोड्स और जॉन मॉरिसन
कोडी रोड्स और जॉन मॉरिसन

टेबल्स लैडर्स चेयर्स 2019 पीपीवी अब कुछ ही दिन की दूरी पर रह गया है और आज हम आपको इसके मेन इवेंट के बारे में बड़ी जानकारी से लेकर डब्लू डब्लू ई (WWE) द्वारा रेसलिंग यूनिवर्स की टॉप टैग टीमों में से एक को साइन करने के काफी प्रयास किए गए थे। इनके अलावा हम माइक और मारिया कनेलिस के बारे में भी बड़ा अपडेट आपको देने वाले हैं।

# ओर्टिज और सैंटाना को अपने साथ लाना चाहती थी WWE

youtube-cover

ओर्टिज और सैंटाना एक ऐसी टीम रही जिसके लिए ऑल एलीट रेसलिंग और WWE के बीच काफी जद्दोजहद छिड़ी हुई थी। अब AEW का हिस्सा बन चुके इन दोनों सुपरस्टार्स ने बताया है कि,"विंस मैकमैहन ने हमें WWE के साथ लिए काफी प्रयास किए थे लेकिन हम किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहते थे। AEW और WWE के बीच चुनाव हमारे लिए काफी मुश्किल भरा दौर था।

यह भी पढ़ें: साल 2019 के 10 सबसे यादगार टाइटल चेंज

# सिनकारा के कैरेक्टर पर बड़ा अपडेट

youtube-cover

कुछ दिन पहले ही सिनकारा को WWE ने रिलीज़ कर दिया है और अब रिपोर्ट में इस बारे में खुलासा किया गया है कि सिनकारा या उनके जैसे किसी कैरेक्टर पर काम करने का अब WWE का कोई प्लान नहीं है। यानी चीजें साफ हो चुकी हैं कि WWE केन नजरिए से सिनकारा का कैरेक्टर रिटायर हो चुका है।

# जॉन मॉरिसन की 8 साल बाद वापसी की वजह

youtube-cover

जॉन मॉरिसन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि,"साल 2011 में मैं करीब 1 साल का ब्रेक लेना चाहता था जिससे मैं फिल्मों में काम कर सकूं लेकिन मुझे नहीं पता कि वो 1 साल का ब्रेक 8 साल में कैसे बदल गया। मैं नहीं चाहता था कि ये 8 साल 10 साल में तब्दील हों, इसलिए मैंने अब WWE में वापसी की है।"

# TLC मेन इवेंट को लेकर बड़ा अपडेट

youtube-cover

TLC 2019 पीपीवी के मेन इवेंट को लेकर Cagesideseats के एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच मुकाबला मेन इवेंट बन सकता है। वैसे भी इन दिनों इस स्टोरीलाइन को बड़ा पुश देने का प्रयास किया जा रहा है इसलिए अगर ऐसा होता भी है तो यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। इसके साथ ही रुसेव और बॉबी लैश्ले की फाइट में भी कुछ दिलचस्प चीजें देखने को मिल सकती हैं।

यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के लिए साल 2019 कैसा गुजरा?

# द एसेंशन को रिलीज़ क्यों किया गया

youtube-cover

हाल ही में WWE ने 4 सुपरस्टार्स को रिलीज़ किया है जिनमें द एसेंशन(विक्टर और कॉनर) भी शामिल रहे। इस बारे में कहा जा रहा है कि विक्टर और कॉनर का बाहर जाने का कोई प्लान नहीं था लेकिन WWE के पास उनके लिए कोई अच्छी स्टोरीलाइन भी नहीं थी। इसलिए कंपनी के अधिकारियों को यही ठीक लगा कि इस टीम को रिलीज़ ही कर देना चाहिए।

# माइक और मारिया कनेलिस को रिलीज़ ना किए जाने का कारण

youtube-cover

माइक और मारिया कनेलिस उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्होंने कुछ महीनों पहले खुलेआम रिलीज़ की मांग WWE के सामने रखी थी। बबा रे डड्ली ने इस मामले पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि ये दोनों नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद अन्य रेसलर्स को गुमराह करने का काम कर रहे थे। इसलिए कंपनी की गरिमा को बनाए रखने के लिए कम से कम अभी तो इन्हें रिलीज़ नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: WWE में वापसी को लेकर रोंडा राउजी का बड़ा बयान

# WWE ने AEW के खिलाफ अपने बचाव में खेला बड़ा दांव

youtube-cover

यह बात जगजाहिर है कि AEW नियमों का उल्लंघन कर WCW(WWE) के पे-पर-व्यू का नाम इस्तेमाल का रही है, जिनमें "Bash at The Beach" मुख्य है। अब WWE ने अपनी संपत्ति पर हक़ जताने के लिए पुराने सभी पीपीवी के नामों की लिस्ट जारी की है और इस लिस्ट में 20 से भी ज्यादा नाम शामिल हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications