इस हफ्ते AEW डायनामाइट का एक अच्छा एपिसोड देखने को मिला, हालांकि, इस शो का दूसरा भाग शो के पहले भाग की तुलना में उतना मजेदार नही था। आपको बता दें, इस शो के दौरान सैमी गुवैरा की वापसी देखने को मिली जे कि सस्पेंशन के कारण AEW से बाहर चल रहे थे।ये भी पढ़ें: 7 मौके जब WWE में सुपरस्टार्स फूट-फूटकर रोएइसके अलावा, TNT चैंपियन कोडी रोड्स ने इस शो के दौरान पूर्व इम्पैक्ट रेसलिंग स्टार के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। इन सब चीजों के अलावा भी शो के दौरान काफी चीजें देखने को मिली और इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते AEW डायनामाइट के शो में हुए अच्छी और बुरी बातों के बारे में जिक्र करने वाले हैं।1.अच्छी बात: AEW Dynamite में नया हील फैक्शन तैयार होने जा रहा है?FTR @CashWheelerFTR & @DaxHarwood to the rescue!However, @KennyOmegamanX was a little late to the party.Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama or https://t.co/GdI7QAsxEP for our International fans. #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/wOPz29LuiF— All Elite Wrestling (@AEWrestling) July 23, 2020कैनी ओमेगा को वीडियो गेम्स काफी पसंद है जबकि, हैंगमैन पेज एक काउबॉय की भूमिका में हैं। देखा जाए तो इन दोनों की जोड़ी काफी अजीब है लेकिन ये दोनों शायद इसलिए साथ हैं क्योंकि एक टैग टीम के रूप में ये दोनों मिलकर काफी अच्छा काम करते हैं।हालांकि, ऐसा लग रहा है कि जल्द ही इन दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी टूट सकती है और संभावना है कि पेज इस टीम को तोड़कर FTR की टीम ज्वाइन कर सकते हैं।1.बुरी बात: MJF को AEW में बड़े फ्यूड की आवश्यकता है“My name is GRIFF GARRISON!” - @griffgarrison1Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama or https://t.co/GdI7QAsxEP for our International fans. #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/squevY7ABq— All Elite Wrestling (@AEWrestling) July 23, 2020AEW में MJF से जैसे बेहतरीन प्रोमो कोई दूसरा सुपरस्टार कट नही कर पाता है और इस हफ्ते AEW में उन्होंने एक यंग टैलेंट को आगे बढ़ाने का शानदार काम किया है। हालांकि, MJF के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि कोडी रोड्स के साथ फ्यूड समाप्त होने के बाद से ही वह किसी बड़े फ्यूड का हिस्सा नहीं रहे हैं।यह काफी शर्म की बात है और इस वक्त MJF को AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर या किसी दूसरे बड़े फ्यूड में शामिल करने की जरूरत है और AEW को उनके टैलेंट का दुरूपयोग करने से बचना चाहिए।