इस हफ्ते AEW डायनामाइट का एक अच्छा एपिसोड देखने को मिला, हालांकि, इस शो का दूसरा भाग शो के पहले भाग की तुलना में उतना मजेदार नही था। आपको बता दें, इस शो के दौरान सैमी गुवैरा की वापसी देखने को मिली जे कि सस्पेंशन के कारण AEW से बाहर चल रहे थे।
ये भी पढ़ें: 7 मौके जब WWE में सुपरस्टार्स फूट-फूटकर रोए
इसके अलावा, TNT चैंपियन कोडी रोड्स ने इस शो के दौरान पूर्व इम्पैक्ट रेसलिंग स्टार के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। इन सब चीजों के अलावा भी शो के दौरान काफी चीजें देखने को मिली और इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते AEW डायनामाइट के शो में हुए अच्छी और बुरी बातों के बारे में जिक्र करने वाले हैं।
1.अच्छी बात: AEW Dynamite में नया हील फैक्शन तैयार होने जा रहा है?
कैनी ओमेगा को वीडियो गेम्स काफी पसंद है जबकि, हैंगमैन पेज एक काउबॉय की भूमिका में हैं। देखा जाए तो इन दोनों की जोड़ी काफी अजीब है लेकिन ये दोनों शायद इसलिए साथ हैं क्योंकि एक टैग टीम के रूप में ये दोनों मिलकर काफी अच्छा काम करते हैं।
हालांकि, ऐसा लग रहा है कि जल्द ही इन दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी टूट सकती है और संभावना है कि पेज इस टीम को तोड़कर FTR की टीम ज्वाइन कर सकते हैं।
1.बुरी बात: MJF को AEW में बड़े फ्यूड की आवश्यकता है
AEW में MJF से जैसे बेहतरीन प्रोमो कोई दूसरा सुपरस्टार कट नही कर पाता है और इस हफ्ते AEW में उन्होंने एक यंग टैलेंट को आगे बढ़ाने का शानदार काम किया है। हालांकि, MJF के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि कोडी रोड्स के साथ फ्यूड समाप्त होने के बाद से ही वह किसी बड़े फ्यूड का हिस्सा नहीं रहे हैं।
यह काफी शर्म की बात है और इस वक्त MJF को AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर या किसी दूसरे बड़े फ्यूड में शामिल करने की जरूरत है और AEW को उनके टैलेंट का दुरूपयोग करने से बचना चाहिए।
2.अच्छी बात: सैमी गुवैरा की AEW में वापसी
सैमी गुवैरा ने कुछ समय पहले एक गलती की थी, जिस कारण उन्हें AEW से सस्पैंड कर दिया गया था। हालांकि, सैमी अब अपनी गलतियों से सीख ले चुके हैं और इस हफ्ते AEW मेन इवेंट के उनकी वापसी देखने को मिली। सैमी गुवैरा की वापसी के साथ ही इनर सर्किल की टीम पूरी हो गई है और अब यह देखना रोचक होगा कि AEW आगे सैमी को किस तरह बुक करने वाली है।
2.बुरी बात: द डार्क ऑर्डर
ब्रॉडी ली एक कल्ट लीडर के रूप में अब तक प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं और इस वक्त उन्हें एक ऐसे सुपरस्टार की जरूरत है जो कि उनके कल्ट गिमिक को सफल बनाने में मदद कर सके। देखा जाए तो इस रोल के लिए AEW में इस वक्त मैट हार्डी से बेहतर कोई दूसरा सुपरस्टार नही है।
3.अच्छी बात: ब्रायन केज & रिकी स्टार्क्स का एक साथ आना
WWE के MVP की तरह टैज भी अपनी हील टीम में नए सुपरस्टार्स काे जोड़ने का काम कर रहे हैं। आपको बता दें, रिकी स्टार्क्स ने इस हफ्ते AEW डायनामाइट में बीस्ट ब्रायन केज और टैज की टीम को ज्वाइन किया।
यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्रायन केज & टैज के साथ आने के कारण रिकी स्टार्क्स जैसै यंग सुपरस्टार को काफी फायदा हो सकता है और साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि टैज आने वाले समय में किस सुपरस्टार को अपनी टीम में शामिल करने वाले हैं।