#2 अच्छा: जेक 'द स्नेक' रॉबर्टस की वापसी
जेक 'द स्नेक' रॉबर्टस एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने अपने किरदार से सबको फायदा पहुँचाया है। अगर आपने स्टीव ऑस्टिन के ब्रोकन स्कल सेशंस का पहला एपिसोड देखा हो तो खुद द अंडरटेकर ने बताया था कि अपने किरदार को बेहतर करने के लिए उन्होंने जेक की मदद ली थी। इसकी वजह से अगर जेक किसी कहानी और सैगमेंट का हिस्सा बन रहे हैं तो उससे शो और कंपनी को फायदा होगा।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने रिंग में एक जानवर के साथ एंट्री की
#2 बुरा: द डार्क आर्डर की हार
द डार्क आर्डर ने अपने काम से सबका मनोरंजन किया है और अगर उनको कोल्ट कबाना और एससीयू की टीम हरा देती है तो ये एक बुरी बात है। एक किरदार जो काफी अच्छा रहा है अगर उसे इस तरह से हार मिलती है तो ये उस रेसलर के काम को काफी नुकसान पहुँचाता है। इसकी जगह पर अगर ये मैच डबल काउंटआउट से खत्म होता तो उससे किसी को नुकसान नहीं होता।