AEW Dynamite, 4 मार्च 2020- शो की अच्छी और बुरी बातें

जॉन मोक्सली
जॉन मोक्सली

#1 अच्छा: मेन इवेंट

शो के मेन इवेंट में डार्बी एलन और जॉन मोक्सली का मुकाबला इनर सर्कल से था लेकिन इस बीच जॉन पर एंट्री के दौरान ही अटैक हो गया जिसकी वजह से वो मैच का हिस्सा नहीं बन सके। मैच में डार्बी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और क्रिस ने भी अपने विरोधी को आगे पुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके बाद आए जॉन ने कहानी को काफी आगे बढ़ा दिया लेकिन अब ये देखना होगा कि जॉन तथा क्रिस कैसे एक दूसरे से लड़ते हैं।

ये भी पढ़ें: पूर्व WWE चैंपियन ने अपनी वापसी को लेकर चौंकाने वाली जानकारी साझा की

#1 बुरा: डॉक्टर ब्रिट बेकर को कोई मौका ना देना

ब्रिट बेकर काफी टैलेंटेड हैं और उन्हें रिंग में मौके मिलने चाहिए लेकिन पिछले कुछ हफ्तों पर नजर डालें तो वो रिंग में नहीं बल्कि रैंप पर प्रोमो कट कर रही हैं और वो इस हफ्ते कमेंट्री डेस्क का हिस्सा थीं। इस तरह के काम से उन्हें फायदा नहीं होगा। अगर कंपनी उन्हें नायला रोज के खिलाफ लड़ने का मौका दे या फिर किसी अन्य प्रकार से अपने हुनर को दिखाने का मौका दे तो वो भी अन्य रेसलिंग कंपनियों की प्रमुख महिला रेसलर्स के जैसा काम और नाम पा सकती हैं।

Quick Links