AEW और NXT एक ही दिन आते हैं और इसकी वजह से दोनों कंपनीज को अपने प्रदर्शन को बेहतर रखना होता है ताकि फैंस को अच्छा एंटरटेनमेंट प्राप्त हो सके। रेवोल्यूशन के दौरान कंपनी ने एक नए रेसलर को चैंपियन बनाया और इसकी वजह से कहानियाँ काफी अच्छी हो चली हैं। जॉन मोक्सली नए रेसलर नहीं हैं लेकिन वो कंपनी में चैंपियनशिप जीतने वाले नए रेसलर हैं।क्रिस जैरिको अपने करियर के सबसे अच्छे फेज में हैं जो अपने काम से ना सिर्फ खुद को बल्कि अपने विरोधी के काम और किरदार को भी फायदा पहुंचाते हैं। यही वजह है कि वो कंपनी के लगभग हर शो में होते हैं और शो की शुरुआत तथा अंत इनसे ही होता है। इस हफ्ते भी ये शो का हिस्सा थे लेकिन कंपनी हमेशा अच्छे ही पल दे सके ऐसा जरूरी नहीं है।ये भी पढ़ें: बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाला सुपरस्टार अब रेसलिंग में दिखाएगा जलवा, जल्द WWE रिंग में होगी एंट्रीइसको ध्यान में रखते हुए आइए आपको बताते हैं उन पलों के बारे में जो शो में अच्छे और बुरे थे:#3 अच्छा: ओपनिंग सैगमेंट"We brought pro wrestling back!" - @JonMoxley *mic drop*...anyone else have shivers right now? 🥶 #AEWDynamite pic.twitter.com/MdS8PYsjk2— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) March 5, 2020एक नए चैंपियन से शो शुरू करवाना अच्छा कदम है और उसकी वजह से रेटिंग्स तथा फैंस का ध्यान भी आपके काम पर जाता है। मोक्सली ने अपने काम से सबको फायदा पहुँचाया है और यही इस हफ्ते हमें देखने को मिला जब पहले इन्होने और फिर क्रिस ने सैगमेंट में एंट्री की। ये दोनों प्रोमोज के एक्सपर्ट हैं और इन्होने अपने काम से फैंस को एंटरटेन किया।#3 बुरा: विमेंस मैचI blinked. Did I miss something?That was FAST, @SwoleWorld #AEWDynamite pic.twitter.com/Db3cEjT2pi— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) March 5, 2020विमेंस मैच इतनी जल्दी शुरू और खत्म हुआ कि कोई ये भी नहीं जान सका कि कोई मैच हुआ भी था या नहीं। कंपनी के आधिकारिक अकाउंट ने भी इस मैच के लिए जो कैप्शन लिखा वो इस बात को साबित करता है कि ये मैच बेहद जल्द शुरू और खत्म हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं