AEW Dynamite, 6 मई 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें 

जॉन मोक्सली को इस हफ्ते नया चैलेंजर मिला
जॉन मोक्सली को इस हफ्ते नया चैलेंजर मिला

2.बुरी बात: ऑडियो प्रॉब्लम

इस हफ्ते जब AEW डायनामाइट की शुरुआत हुई तो जिम रॉस ने काफी समय बाद कमेंट्री की जिम्मेदारी संभाली। हालांकि, इस दौरान उनकी आवाज ठीक तरीके से सुनाई दे रही थी और ऐसा लग रहा है था कि कुछ ऑडियो प्रॉब्लम हुई थी। अगर AEW को WWE को बड़े लेवल पर टक्कर देना है तो उन्हें अपनी इन छोटी-छोटी गलतियों को सुधारना होगा नहीं तो वह रेस में कहीं पीछे रह जाएगी।

यह भी पढ़े: 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें नए फिनिशिंग मूव की जरूरत है

3.अच्छी बात: MJF

MJF ने इस हफ्ते AEW डायनामाइट के दौरान काफी शानदार प्रोमो दिया। 23 की उम्र में किसी भी सुपरस्टार के लिया ऐसा प्रोमो देना तारीफ के काबिल है और कोडी रोड्स & जैक रॉबर्ट्स को छोड़ दिया जाए तो AEW रोस्टर में शायद ही कोई ऐसा सुपरस्टार होगा जो उन्हें प्रोमो देने के मामले में MJF को टक्कर दे पाए। यही नहीं, उनमें बड़ा सुपरस्टार बनने के सारे गुण मौजूद हैं और वह आने वाले समय में AEW वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।

Quick Links