AEW Dynamite, 1 अप्रैल 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें 

AEW
AEW

AEW डायनामाइट ने इस हफ्ते भी एक अच्छा शो देना जारी रखा और देखा जाए तो किसी भी समय इस शो ने अपने दर्शकों को निराश नहीं किया। आपको बता दें, अगले हफ्ते का एपिसोड और भी बेहतरीन होने जा रहा है क्योंकि अगले हफ्ते AEW डायनामाइट में TNT चैंपियनशिप टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है।

यह भी पढ़े: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें द फीन्ड WrestleMania 36 के बाद अपना अगला शिकार बना सकते हैं

इस हफ्ते की शो की कई बातें अच्छी और मनोरंजक थी लेकिन कई ऐसी भी बातें थी जिसने अपने फैंस को निराश किया। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते AEW डायनामाइट के एपिसोड में हुई अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।

#1.अच्छी बात: परफेक्ट डेब्यू

इस हफ्ते लांस आर्चर ने AEW में अपना बेहतरीन डेब्यू किया और उन्हें इस मिले मौके का फायदा उठाते हुए अपने इस पहले मैच में पूरे समय एक मॉन्स्टर की तरह दिखाई दिए। हालांकि, इसमें उनको खतरनाक दिखाने में उनके प्रतिद्वंदी मार्को स्टंट का भी हाथ है जिन्होंने आर्चर के मूव को खतरनाक दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

अब जबकि, आर्चर ने AEW में अपना डेब्यू कर लिया है, इस बात की संभावना है कि वह TNT टूर्नामेंट गौंटलेट मैच को जीतकर पहले चैंपियन बन सकते हैं।

#1.बुरी बात: ब्रॉडी ली का विंस मैकमैहन की तरह व्यवहार करना

ल्यूक हार्पर उर्फ़ ब्रॉडी ली AEW में कल्ट लीडर की भूमिका में हैं लेकिन देखा जाए तो वह काफी हद तक विंस मैकमैहन की तरह व्यवहार करते हुए नजर आए हैं जो यह दर्शाता है कि WWE छोड़कर AEW गए सुपरस्टार्स अपने पुराने बॉस विंस से कितना नफरत करते हैं।

आपको बता दें, ब्रॉडी ली अब तक एक रहस्यमयी कल्ट लीडर की भूमिका में दिखाई दिए और उन्होंने इसके लिए जेक रॉबर्टस से कुछ टिप्स भी लिए थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#2.अच्छी बात: ब्रिट बेकर vs हिकारू शिडा

इस हफ्ते हिकारू शिडा का मुकाबला एना जे से हुआ और भले ही यह एना का AEW में पहला मैच था लेकिन उन्होंने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और संभावना है कि जल्द ही उन्हें AEW के द्वारा साइन किया जा सकता है।

इन सब का नतीजा यह हुआ कि डॉ ब्रिट बेकर और हिकारू शिडा का आमना-सामना देखने को मिला और यह एक ऐसा फ्यूड जिसे दर्शक भी देखना पसंद करेंगे। शिडा में बड़ा बेबीफेस बनने की क्षमता है और यही नहीं, वह आने वाले समय में AEW की नई विमेंस चैंपियन भी बन सकती है।

#2.बुरी बात: कोडी रोड्स का कमेंट्री करना

इस हफ्ते AEW डायनामाइट में जो सबसे बड़ी गलती दिखी वो था कोडी रोड्स का कमेंट्री करना। उनकी सोच और किसी मैच को देखना का नजरिया उस तरह नहीं है जिस तरह एक कमेंटेटर में होना चाहिए। हालांकि, कोडी ने बेहतर कमेंटरी करने की पूरी कोशिश की लेकिन देखा जाए तो वह इसके बजाए वह रिंग में प्रोमो देते हुए ज्यादा बेहतर नजर आते हैं।

#3.अच्छी/बुरी बात: जैरिको का ब्रोकन यूनिवर्स ज्वाइन करना

मैट हार्डी हाल ही में WWE छोड़कर AEW में गए हैं और वहां उन्होंने 'ब्रोकन यूनिवर्स' की शुरुआत की है। हालांकि, यह चीज कहना मुश्किल है कि ब्रोकन यूनिवर्स फैंस को पसंद आ रहा है या नहीं लेकिन यह बात तो पक्की है कि ब्रोकन यूनिवर्स के साथ जुड़ने के कारण क्रिस जैरिको को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है और जब यह फ्यूड खत्म होगा तो हो सकता है कि उनके वैल्यू पर कुछ असर पड़े।

#3. अच्छी/बुरी बात: जेक हेगर vs जॉन मोक्सली

इस वक़्त जॉन मोक्सली और जेक हेगर फ्यूड में हैं लेकिन यह बात सोचने वाली है कि क्या यह इस फ्यूड को कराने का सही वक़्त था क्योंकि यह बात सभी को पता है कि AEW जेक हेगर को नया चैंपियन नहीं बनाने वाली है। बेलाटर में जेक हेगर द्वारा लड़े गए मैच के आधार पर हम कह सकते हैं कि हेगर MMA रिंग में एक मॉन्स्टर हैं लेकिन उन्हें अभी भी AEW वर्ल्ड चैंपियन बनने में लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now