AEW डायनामाइट ने इस हफ्ते भी एक अच्छा शो देना जारी रखा और देखा जाए तो किसी भी समय इस शो ने अपने दर्शकों को निराश नहीं किया। आपको बता दें, अगले हफ्ते का एपिसोड और भी बेहतरीन होने जा रहा है क्योंकि अगले हफ्ते AEW डायनामाइट में TNT चैंपियनशिप टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है।यह भी पढ़े: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें द फीन्ड WrestleMania 36 के बाद अपना अगला शिकार बना सकते हैं इस हफ्ते की शो की कई बातें अच्छी और मनोरंजक थी लेकिन कई ऐसी भी बातें थी जिसने अपने फैंस को निराश किया। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते AEW डायनामाइट के एपिसोड में हुई अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।#1.अच्छी बात: परफेक्ट डेब्यूA big release suplex by the #MurderHawkMonster @LanceHoyt!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/38h3rxVdPH— All Elite Wrestling (@AEWrestling) April 2, 2020इस हफ्ते लांस आर्चर ने AEW में अपना बेहतरीन डेब्यू किया और उन्हें इस मिले मौके का फायदा उठाते हुए अपने इस पहले मैच में पूरे समय एक मॉन्स्टर की तरह दिखाई दिए। हालांकि, इसमें उनको खतरनाक दिखाने में उनके प्रतिद्वंदी मार्को स्टंट का भी हाथ है जिन्होंने आर्चर के मूव को खतरनाक दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।अब जबकि, आर्चर ने AEW में अपना डेब्यू कर लिया है, इस बात की संभावना है कि वह TNT टूर्नामेंट गौंटलेट मैच को जीतकर पहले चैंपियन बन सकते हैं।#1.बुरी बात: ब्रॉडी ली का विंस मैकमैहन की तरह व्यवहार करना“Are you weak? Right now, you look weak to me” - MR. F’N BRODIE.Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/uwOaJL8LRp— All Elite Wrestling (@AEWrestling) April 2, 2020ल्यूक हार्पर उर्फ़ ब्रॉडी ली AEW में कल्ट लीडर की भूमिका में हैं लेकिन देखा जाए तो वह काफी हद तक विंस मैकमैहन की तरह व्यवहार करते हुए नजर आए हैं जो यह दर्शाता है कि WWE छोड़कर AEW गए सुपरस्टार्स अपने पुराने बॉस विंस से कितना नफरत करते हैं।आपको बता दें, ब्रॉडी ली अब तक एक रहस्यमयी कल्ट लीडर की भूमिका में दिखाई दिए और उन्होंने इसके लिए जेक रॉबर्टस से कुछ टिप्स भी लिए थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं