पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड 'ब्रे वायट' के लिए यह साल काफी शानदार रहा है और इस नए रूप में डेब्यू के बाद से ही वह डब्लू डब्लू ई (WWE) के सबसे रोचक सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे हैं। द फीन्ड के रूप में वापसी के बाद से वायट अब तक फिन बैलर, सैथ रॉलिंस और डेनियल ब्रायन जैसे बड़े सुपरस्टार्स को अपना शिकार बना चुके हैं।
हालांकि, सुपर शोडाउन में हुए इवेंट में गोल्डबर्ग के खिलाफ अपना यूनिवर्सल टाइटल हारने के बाद द फीन्ड को झटका जरूर लगा था लेकिन अब वह रेसलमेनिया 36 में एक हाई-प्रोफाइल मैच का हिस्सा हैं जहां वह फायर फ्लाई फनहाउस मैच में जॉन सीना का सामना करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: 5 मौके जब विंस मैकमैहन को मजबूर होकर अपने चहेते WWE सुपरस्टार्स से वर्ल्ड टाइटल वापस लेना पड़ा था
इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि रेसलमेनिया में इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी ख़त्म हो जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें द फीन्ड रेसलमेनिया के बाद अपना शिकार बना सकते हैं ।
#5 जैफ हार्डी
जैफ हार्डी ने हाल ही में लंबे समय बाद WWE में वापसी की है और अब जबकि, हार्डी के भाई मैट WWE छोड़ चुके हैं। जैफ का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने में अभी काफी कम समय बचा है लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह साल 2020 में WWE में बने रहेंगे।
उन्होंने हाल ही में खुलासा किया था कि वह द फीन्ड का सामना करना चाहते हैं और इस मैच को लेकर उनके मन में कई आइडियाज मौजूद हैं। वैसे भी जैफ के भाई मैट लंबे समय तक ब्रे वायट के साथी रह चुके हैं और इन दोनों की दुश्मनी के दौरान इस बारे में भी कुछ बात हो सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं