AEW Dynamite Best & Worst: AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी रोचक रहा। AEW के डबल और नथिंग (Double or Nothing) के पहले यह Dynamite का आखिरी शो था। कंपनी ने अपने अगले बड़े इवेंट के लिए कुछ मैचों का ऐलान किया। इसी बीच कुछ का बिल्डअप भी देखने को मिला।AEW Dynamite में कई चीज़ों ने फैंस को बहुत ज्यादा प्रभावित किया। कुछ मौकों पर सभी को थोड़ी निराशा का भी सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- AEW Dynamite की अच्छी बात: वर्ल्ड चैंपियन का दुश्मन से बदला लेना View this post on Instagram Instagram PostAEW वर्ल्ड चैंपियन स्वर्व स्ट्रिकलैंड और क्रिश्चियन केज की स्टोरीलाइन चल रही है। दोनों की AEW Dynamite में स्टोरी को आगे बढ़ाया गया। स्ट्रिकलैंड ने शो में क्रिश्चियन केज के साथी निक वैन को हरा दिया। बाद में किलस्विच ने उनपर हमला किया लेकिन चैंपियन का पलड़ा भारी रहा।क्रिश्चियन केज भागते हुए पार्किंग एरिया में चले गए। वो भागने लगे लेकिन स्वर्व के साथी प्रिंस नाना ने उन्हें रोका। केज की इसके बाद वर्ल्ड चैंपियन द्वारा बुरी हालत हुई। पिछले कुछ हफ्तों से क्रिश्चियन और उनके साथियों ने स्वर्व की नाक में दम कर दिया था। अब आखिर स्ट्रिकलैंड को बदला लेने का मौका मिल गया।1- बुरी बात: AEW द्वारा NXT जैसे नतीजे की कॉपी करना View this post on Instagram Instagram PostNXT के हालिया एपिसोड में नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर्स ट्रिपल थ्रेट मैच का आयोजन किया गया था। अंत में एक ही मौके पर वेस ली और जो कॉफी ने मिलकर जोश ब्रिग्स को पिन किया। इसी के चलते रेफरी ने दोनों को विजेता घोषित किया और वो दोनों ही नंबर 1 कंटेंडर बन गए।AEW द्वारा इस चीज़ की कॉपी की गई। FTW चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर पाने के लिए ब्रायन कीथ, कात्सुयोरी शिबाटा और हुक के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। इस मुकाबले में शिबाटा और हुक ने साथ मिलकर ब्रायन कीथ पर सबमिशन लगाया। इसपर कीथ ने हार मान ली। शिबाटा और हुक दोनों को विजेता घोषित किया गया। इस चीज़ ने काफी ज्यादा निराश किया। AEW ने साफ तौर पर NXT में हुए मैच के नतीजे में थोड़ा बदलाव किया और उसे कॉपी कर लिया। यह चीज़ काफी खराब रही।2- अच्छी बात: AEW TNT चैंपियन एडम कोपलैंड और मालाकाई ब्लैक का स्टोरीलाइन एंगल View this post on Instagram Instagram PostAEW Dynamite में मालाकाई ब्लैक को एक बड़े मैच में जीत मिली। मैच के बाद TNT चैंपियन एडम कोपलैंड बड़ी स्क्रीन पर नज़र आए। इसी बीच उन्होंने अपना ब्रूड वाला अंदाज दिखाया और फिर मालाकाई पर ऊपर से खून वाले पानी की बारिश देखने को मिली।इसी वजह से ब्लैक पूरी तरह से लहूलुहान हो गए। कोपलैंड पर अभी तक हाउस ऑफ ब्लैक ने नंबर्स गेम द्वारा फायदा उठाया था। इस हफ्ते WWE Hall of Famer ने ब्लैक के साथ माइंड गेम खेला। यह सैगमेंट सही मायने में काफी ज्यादा रोचक साबित हुआ।2- बुरी बात: सतनाम सिंह और ब्रायन डेनियलसन के AEW Dynamite में मैच का अंत View this post on Instagram Instagram PostAEW Dynamite के मेन इवेंट में सतनाम सिंह और ब्रायन डेनियलसन के बीच मैच हुआ। दोनों ही रेसलर्स के बीच मैच के लिए फैंस उत्साहित थे। एक ओर सतनाम सिंह ने अपनी ताकत का उपयोग किया, तो ब्रायन डेनियलसन ने अपनी टेक्निकल स्किल्स द्वारा जायंट स्टार की हालत खराब की।इस बेहतरीन मुकाबले का फैंस बढ़िया तरह से अंत देखना चाहते थे। इन सभी चीज़ों के बावजूद जे लीथल और जैफ जैरेट ने आकर डेनियलसन पर हमला कर दिया। इसी कारण मैच का DQ से अंत देखने को मिला। इस चीज़ ने फैंस तौर पर हर किसी को काफी ज्यादा निराश कर दिया।