AEW का डायनामाइट प्रसारित हुआ था। देखा जाए तो यह एपिसोड ज्यादा खास नहीं था, कंपनी ने बढ़िया बुकिंग करने के कोशिश की लेकिन वह ज्यादा फैंस को अपनी ओर खींच नहीं पाई। डब्लू डब्लू ई (WWE) NXT के मुकाबले AEW का शो खराब रहा। AEW के एपिसोड में कुछ अच्छी चीज़ें भी थी और कुछ बुरी चीज़ें भी। इसलिए हम ऑल इलीट रेसलिंग के डायनामाइट की अच्छी और बुरी बातों के बारे में जानने वाले हैं। #1 अच्छी बात: जॉन मोक्सली vs डार्बी एलिन Darby is still in the fight!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/1fHqtM14h2— All Elite Wrestling (@AEWrestling) November 21, 2019पिछले हफ्ते डार्बी एलिन ने ट्रिपल थ्रेट मैच जीता था और इसके बाद उन्होंने जॉन मोक्सली को एक मैच के लिए चैलेंज किया था। हर एक फैन इस मुकाबले के लिए काफी ज्यादा उत्साहित था।ये भी पढ़ें:- WWE NXT की अच्छी और बुरी बातें: जबरदस्त मेन इवेंट, बड़ा ड्रीम मैच हुआ खराबदोनों सुपरस्टार्स ने आज काफी ज्यादा बढ़िया मैच दिया। दोनों ने अपने कैरेक्टर में रहते हुए अच्छी स्टोरीटेलिंग दी और फैंस का मनोरंजन किया। यह मुकाबला पूरे शो का सबसे बढ़िया मैच बन गया। हमें आने वाले समय में फिर जॉन मोक्सली के जबरदस्त मैच देखने को मिल सकते हैं।#1 बुरी बात: बड़ी गलतीSAY CHEESE! Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/szkpoafDLN— All Elite Wrestling (@AEWrestling) November 21, 2019हमें डायनामाइट में प्राइवेट पार्टी और प्राउड एंड पावरफुल के बीच मैच देखने को मिला था। AEW का टैग टीम डिवीज़न सबसे बढ़िया है और यह बात इस मैच में एक बार फिर झलकी।मैच के दौरान एक मौके पर हमें एक बड़ी गलती देखने को मिली जिसने मैच का मजा किरकिरा कर दिया। दरअसल मैच के दौरान रेफरी ने काउंट करने में एक बड़ी गलती कर दी और यह बात वहां बैठी ऑडियंस और टीवी पर देख रहे दर्शकों ने भी ध्यान दी होगी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं