AEW Dynamite शो की अच्छी और बुरी बातें: जॉन मोक्सली का शानदार मैच, रेफरी से हुई बड़ी गलती

जॉन मोक्सली
जॉन मोक्सली

#2 अच्छी बात: क्रिस जैरिको का सैगमेंट

क्रिस जैरिको ने पहले अपना प्रोमो कट किया, इसके बाद SCU की एंट्री हुई। इस दौरान स्कॉर्पियो स्काई ने क्रिस जैरिको को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया लेकिन यहां हमें एक बड़ा ब्रॉल देखने को मिला।

SCU के तीनों सदस्य और इनर सर्कल के सारे सदस्य वहां मौजूद थे। यह सैगमेंट बढ़िया था, इसका अंत भी शानदार हुआ जब लुचासोरस ने एंट्री की और इसको देखकर क्रिस जैरिको की टीम रिंग से चली गयी।

#2 बुरी बात: रैंडम मैच

आज हमें डायनामाइट में दो रैंडम मैच देखने को मिले। दरअसल यंग बक्स फिलहाल LAX के साथ दुश्मनी में थे लेकिन हमें निक जैक्सन और रे फीनिक्स का अचानक मैच देखने को मिला।

इसके अलावा लाइब्रेरियन पीटर एवलोन और लुचासोरस का भी आमना-सामना हुआ जिसका कोई अर्थ नहीं बन रहा था। AEW ने इस हफ्ते दो घन्टे पूरे करने के लिए बिना स्टोरीटेलिंग के दो मुकाबले बुक कर दिए जो शो की बुरी बातों में से एक बन गए।

ये भी पढ़ें:- AEW Dynamite रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली ने लड़ा जबरदस्त मैच, अगले हफ्ते मैच जीतने वाले को मिलेगी हीरे की अंगूठी

Quick Links