Jon Moxley vs CM Punk के अनडिस्प्यूटेड AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के ऐलान के बाद फैंस का फूटा गुस्सा, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

AEW वर्ल्ड चैंपियंस जॉन मोक्सली और सीएम पंक
AEW वर्ल्ड चैंपियंस जॉन मोक्सली और सीएम पंक

Jon Moxley and CM Punk: AEW Dynamite के अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए बहुत बड़े मैच का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, अगले हफ्ते Dynamite के एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में AEW वर्ल्ड चैंपियन सीएम पंक (CM Punk) का सामना AEW इंटरिम वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली (Jon Moxley) से होने जा रहा है।

हालांकि, इतना बड़ा मैच बुक होने के बाद भी अधिकतर फैंस खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने ट्वीट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। आइए जॉन मोक्सली vs सीएम पंक मैच के ऐलान के बाद ट्विटर के जरिए सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालते हैं।

AEW Dynamite में सीएम पंक vs जॉन मोक्सली मैच के ऐलान के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

(इस मैच को पीपीवी के लिए बचाकर रखना चाहिए था और इसे फ्री टीवी पर बर्बाद नहीं करना चाहिए था और यह काफी बेकार बुकिंग है।)

(मैं इस मैच के लिए काफी उत्साहित हूं। लेकिन मैं इस बात को लेकर निराश हूं कि यह मैच All Out के बजाए AEW Dynamite में होने जा रहा है। 7 दिनों के लिए सीएम पंक vs जॉन मोक्सली का मैच AEW Dynamite के इतिहास के सबसे बड़े मेन इवेंट के रूप में महसूस होगा। मुझे उम्मीद है कि 7 दिनों बाद भी ऐसा ही महसूस होगा।)

(इसका कोई मतलब नहीं बनता है। कुछ और ही हो रहा है, आपकी कंपनी के सबसे बड़े मैच को इस तरह फ्री देने का कोई दूसरा कारण नहीं हो सकता है।)

(रूको, इसे पीपीवी के लिए बचाकर नहीं रखा जाएगा। यह काफी शॉकिंग है।)

(एक और बेहतरीन फैसला टोनी। आप पूरे साल काफी शानदार रहे हैं।)

( क्या मैं पूछ सकता हूं कि मोक्सली vs पंक All Out के बजाए अगले हफ्ते क्यों होने जा रहा है?)

(इसका इस्तेमाल आप अपने पीपीवी को बूस्ट करने के लिए क्यों नहीं कर रहे हैं? इसे फ्री टीवी पर क्यों दिया जा रहा है?)

(तब All Out के लिए क्या प्लान है? यह काफी दिलचस्प है।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now