AEW डायनामाइट के 2021 के पहले एपिसोड का अंत हो गया। उन्होंने काफी जबरदस्त शो दिया था और हर किसी को ये पसंद आया होगा। कुछ अच्छे मैच भी देखने को मिले। खैर, आइए AEW डायनामाइट के एपिसोड के नतीजों पर नजर डालते हैं।AEW डायनामाइट न्यू ईयर स्मैश रिजल्ट्स:- SCU और यंग बक्स ने TH2 और द एक्सक्लेमड को टैग टीम मैच में हराकर AEW डायनामाइट की जबरदस्त शुरुआत की। मैच के बाद यंग बक्स को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए SCU से बड़ी चुनौती मिली।- जॉन मोक्सली ने वापसी की और प्रोमो कट किया। उन्होंने कैनी ओमेगा और डॉन कैलिस को साफ तौर पर चेताया। इसके साथ ही उन्होंने AEW वर्ल्ड चैंपियन की हालत खराब करने के बारे में भी कहा।It's deeper than just revenge for @JonMoxley WATCH #AEWDynamite NOW on @TNTDrama. pic.twitter.com/8RcpESgQyL— All Elite Wrestling (@AEW) January 7, 2021- चक टी ने बताया कि ट्रेंट चोटिल है और 4-5 महीनों तक बाहर रहेंगे। इस दौरान मिरो, किप सेबियन और पिनेलोप फोर्ड ने वहां एंट्री की। साथ ही अगले हफ्ते के लिए उनका मैच मिरो के साथ तय हुआ।- वार्डलॉ ने जेक हेगर को एक जबरदस्त सिंगल्स मैच में पराजित किया।- प्राइवेट पार्टी, मैट हार्डी का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान प्रसिद्ध रैपर स्नूप डॉग भी वहां नजर आए।- TNT चैंपियनशिप के लिए अगले हफ्ते होने वाले ब्रायन केज और डार्बी एलिन के मैच के पहले वजन नापा गया। इस दौरान टीम टैज ने एलिन पर हमला करने की प्लानिंग बना ली थी लेकिन वो भागने की कोशिश की लगे हुए थे। इस दौरान स्टिंग ने आकर एलिन को एक बार फिर बचाया। खैर, टैज ने एलिन को बड़ी चेतावनी दी। .- बैकस्टेज जेक हेगर अपनी हार से काफी निराश थे। इस दौरान MJF ने उन्हें समझाया और उनका गुस्सा दूर किया। जेक उनकी बातें मान गए।- बैकस्टेज एक मजेदार सैगमेंट देखने को मिला जहां मार्को स्टंट, लूचासोरस और जंगल और ब्रोडी ली के बेटे मौजूद थे। यहां FTR ने एंट्री की और अगले हफ्ते के लिए स्टंट और पूर्व टैग टीम चैंपियंस के बीच एक बड़ा मैच तय हो गया।- कोडी रोड्स ने मैट सिडल को एक सिंगल्स मैच में हराया। मैच के दौरान स्नूप डॉग कोडी के कॉर्नर में थे। खैर, मैच के बाद लूथर और सर्पेंटिको ने रोड्स पर हमला करने की कोशिश की लेकिन सिडल ने उन्हें बचाया। स्नूप डॉग ने यहां टॉप रोप से स्प्लैश लगाया। प्रसिद्ध रैपर ने अपने इन-रिंग करियर को लेकर काफी बड़े संकेत दिए।It's been physical warfare in this match so far! Who have you got? @CodyRhodes? Or @Findevan? WATCH #AEWDynamite NOW on @TNTDrama. pic.twitter.com/zcL09r6FHi— All Elite Wrestling (@AEW) January 7, 2021- हिकारू शिडा ने एबेडन को हराकर अपनी AEW विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।- डार्क ऑर्डर के टे कोंटी ने सेरेना डीब को NWA विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। अगले हफ्ते मैच होगा।- कैनी ओमेगा ने फीनिक्स को एक जबरदस्त सिंगल्स मैच में हराया और अपनी AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिटेन किया। मैच के बाद थोड़ा ब्रॉल देखने को मिला। इस दौरान मोक्सली ने एंट्री की और वो अपने साथ वायर से लपेटा हुआ बैट लेकर आए। उन्होंने ओमेगा पर हमला करने की कोशिश की लेकिन गुड ब्रदर्स ने उनपर बुरी तरह अटैक किया। बाद में पिलमैन और गैरीसन ने एंट्री की तो यंग बक्स ने उनपर सुपरकिक से हमला किया। शो का अंत पांचों सुपरस्टार्स के साथ नजर आते हुए हुआ।Live reaction of us rn: 😦😦😦😦😦 #AEWDynamite pic.twitter.com/wKRiaEv2RN— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) January 7, 2021ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच में 2 या उससे कम सेकंड्स तक ही टिक पाएWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।