AEW Dynamite का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। अंत शॉकिंग रहा और उन्होंने यहां अपने अगले पीपीवी को हाइप करने की कोशिश की। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के एपिसोड में हुए सभी मैचों के नतीजों के बारे में बात करेंगे।AEW Dynamite रिजल्ट्स:- जॉन मोक्सली ने एक जबरदस्त मैच में यूजी नागाटा को हराया और अपनी IWGP यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को रिटेन किया। इस मुकाबले में जॉन मोक्सली खून से लथपथ हो गए थे। खैर, मुकाबले के बाद दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को सम्मान दिया।#AndStill your IWGP U.S. Heavyweight Champion. @JonMoxleyTune into Dynamite Now on TNT! pic.twitter.com/A4Us6Eq83g— All Elite Wrestling (@AEW) May 13, 2021- AEW में बैकस्टेज जेक हेगर, सैमी गुवेरा और ओर्टिज़ ने पिनेकल के खिलाफ रीमैच की मांग की।- कोडी रोड्स ने जबरदस्त प्रोमो कट करते हुए बताया कि AEW के अगले पीपीवी में वो एंथनी ओगोगो का सामना करेंगे।- यंग बक्स ने SCU को एक जबरदस्त टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हराया और अपने बेल्ट्स को रिटेन कर लिया। इस मैच में हार के चलते अब SCU हमेशा के लिए अलग हो गया है।- जॉन मोक्सली और एडी किंग्सटन ने मिलकर बैकस्टेज यंग बक्स का लॉकर रूम पूरी तरह तबाह कर दिया।ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर NFL में किस टीम के लिए खेले और कैसा रहा था उनका प्रदर्शन?- ऑरेंज कैसिडी और पैक के बीच मैच देखने को मिला था और यहां विजेता को AEW टाइटल मैच मिलता है। इस मैच में डॉन कैलिस ने इंटरफेयर करते हुए रेफरी का ध्यान भटकाया और कैनी ओमेगा ने पैक पर हमला लिया। इसके बाद रेफरी ने मैच का अंत नो कांटेस्ट में किया। इसके चलते ओमेगा को लगा कि अब उन्हें टाइटल डिफेंड नहीं करनी पड़ेगी। इसके बावजूद टोनी खान ने संदेश भेजा और बताया कि अब वो दोनों के खिलाफ टाइटल डिफेंड करेंगे।- द यंग बक्स ने जॉन मोक्सली को एडी किंग्सटन को AEW के डबल और नथिंग के लिए चैलेंज किया।- हैंगमैन पेज ने पिछले हफ्ते ब्रायन केज के द्वारा टूटी अपनी जीत की स्ट्रीक को लेकर बात की।- द पिनेकल ने मैच में जीत दर्ज करने के बाद सेलिब्रेशन किया। इस दौरान क्रिस जैरिको ने रीमैच की मांग की। इस दौरान MJF ने गुस्से में आकर रीमैच स्वीकारा और वो अब अगले पीपीवी में भिड़ेंगे। असल में ये स्टेडियम स्टैम्पीड मैच रहेगा और इस दौरान अगर इनर सर्कल की हार हुई तो वो पूरी तरह से अलग हो जाएंगे।- ब्रिट बेकर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो AEW डबल और नथिंग में हिकारू शिडा को हराकर नई विमेंस चैंपियन बन जाएगी।- थंडर रोज़ा ने जैस्मिन अलूरे को सिंगल्स मैच में हरा दिया।ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच हुआ था रोमांचक मैच, खून से लतपत रेंस की हुई थी करारी हार- मिरो और डार्बी एलिन के बीच TNT चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला था। इस मैच के पहले ही मिरो ने डार्बी पर बुरी तरह हमला कर दिया। खैर, उनके बीच मैच देखने को मिला। इस दौरान डार्बी ने काफी कोशिश की लेकिन अंत में अपने सबमिशन की मदद से मिरो ने डार्बी को हराया। साथ ही नए चैंपियन बन गए। मैच के बाद स्कॉर्पियो स्काई और ईथन पेज ने स्टिंग पर हमला किया लेकिन डार्क ऑर्डर ने आकर उन्हें बचाया। मिरो और लैंस आर्चर एक-दूसरे को घूरने लगे।.@ToBeMiro is not waiting for the bell to ring vs. TNT Champion @DarbyAllin Tune into #AEWDynamite Now on @tntdrama - and every Wednesday at 8/7c! pic.twitter.com/Pm2cIqp7P3— All Elite Wrestling (@AEW) May 13, 2021इस तरह से AEW Dynamite के एक जबरदस्त एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।