AEW डायनामाइट का एपिसोड अच्छा साबित हुआ। इसे ऑल एलीट रेसलिंग के सबसे बेहतर शोज़ में नहीं गिना जाएगा। अच्छे मैच तो देखने को मिले लेकिन स्टोरीटेलिंग की कमी नजर आयी।
AEW डायनामाइट रिजल्ट्स:
- मैट हार्डी और प्राइवेट पार्टी ने एक शानदार टैग टीम मैच में हैंगमैन पेज, जॉन सिल्वर और एलेक्स रेनॉल्ड्स को हराया।
- कोडी रोड्स ने एंजलिको को एक सिंगल्स मैच में हराया। टीम टैज ने एंट्री की और कोडी पर हमला करने की धमकी दी। लाइट बंद हुई और स्टिंग ने एंट्री की। पावरहाउस हॉब्स उनके करीब जाने लगे लेकिन टैज ने उन्हें रोका। स्टिंग ने कोडी की ओर इशारा किया और चले गए।
- बैकस्टेज मिरो का इंटरव्यू देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने खुद के ऊपर लगे फाइन के बारे में बात की। पिछले हफ्ते उनकी हरकतों की वजह से उनपर 75,000 डॉलर्स (55 लाख रूपये) का फाइन लगा।
- एडी किंग्सटन ने अपने दुश्मनों को संदेश दिया। उन्होंने अपने शानदार प्रोमो में मुख्य रूप से लैंस आर्चर के बारे में बात की।
- ब्रिट बेकर ने थंडर रोज़ा पर बुरी तरह हमला किया।
- इनर सर्कल ने बेस्ट फ्रेंड्स, वर्सिटी ब्लोन्ड्स और टॉप फ्लाइट को एक टैग टीम मैच में हराया।
ये भी पढ़ें;- 5 बड़े सुपरस्टार्स जो 2021 में WWE चैंपियन बनते हुए नजर आ सकते हैं
- द एक्लेम्ड ने SCU को बढ़िया तरह से टक्कर दी और जीत दर्ज की।
- विमेंस डिवीजन में बिग स्वॉल और सेरेना डीब ने इवलिस और डायमेंट को टैग टीम मैच में हराया। नायला रोज़ ने आकर सेरेना डीब पर हमला किया। रेड वेल्वेट ने एंट्री की और नायला रोज़, इलविस और डायमेंट पर हमला किया।
- कैनी ओमेगा ने जोई जनेला को एक जबरदस्त मैच में पराजित किया। मैच के बाद पैक, पेंटागन और फीनिक्स ने एंट्री की। पैक ने इस दौरान बताया कि 2020 के अंतिम एपिसोड में ओमेगा का सामना फीनिक्स के साथ होने वाला है।
इस तरह से AEW डायनामाइट का अंत हुआ। देखा जाए तो इस बार AEW ने उतना रोचक प्रदर्शन नहीं किया।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2021 में यूनिवर्सल चैंपियन बनते हुए नजर आ सकते हैं
Published 17 Dec 2020, 09:30 IST