AEW डायनामाइट का इस हफ्ते का शो बेहतरीन रहा। फैंस को AEW से काफी उम्मीदें थी और सुपरस्टार्स ने भी अच्छा प्रदर्शऩ कर सभी का दिल जीता। अब हर हफ्ते AEW में कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा। बड़े सुपरस्टार्स की एंट्री अब इस शो में लगातार हो रही है। इस हफ्ते कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। इस बार मेन इवेंट काफी खास इस शो का हुआ। इसलिए आइए AEW में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं।ये भी पढ़ें: Clash of Champions में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में जुड़ी नई शर्त, फैंस को मिलेगा सरप्राइजAEW डायनामाइट रिजल्ट्स:-AEW के इस शो की शुरूआत अच्छे मैच से हुई। जुरासिक पार्क के लिए आजकल कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। FTR के साथ उनका मुकाबला अच्छा हुआ। लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस मैच का ऐलान पिछले हफ्ते ही कर दिया गया था।.@CashWheelerFTR manipulates the joint of @boy_myth_legend in this opening match of the evening.#AEWDynamite pic.twitter.com/3ZXYExTCzY— All Elite Wrestling (@AEWrestling) September 17, 2020-हैंगमैन पेज और फ्रैंकी कजारियन के बीच काफी एक्शन से भरा मैच देखने को मिला। इस मैच में हैंगमैन ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया और ये मैच भी उन्होंने काफी शानदार तरीके से जीता।.@theAdamPage is a force to be reckoned with #AEWDynamite pic.twitter.com/0SfVG8ZGv4— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) September 17, 2020-MJF और शॉन डीन के बीच काफी छोटा मुकाबला हुआ। इस मैच में आसानी से MJF ने जीत हासिल कर ली। मैच के बाद MJF ने जॉन मोक्सली के ऊपर कड़े आरोप भी लगाए।Wait...What does @The_MJF want us to call him? 🤔Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama. pic.twitter.com/6VIl3mkQHR— All Elite Wrestling (@AEWrestling) September 17, 2020-एडी किंग्सटन ने भी खास संदेश दिया और अपने प्रतिद्वंदियों को चेतावनी दी।Round of applause for the mayhem caused by these guys 👏 #AEWDynamite pic.twitter.com/lmLGBpQH8P— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) September 17, 2020-प्राइवेट पार्टी और क्रिस जैरिको, जैक हैगर के बीछ भी घमासान देखने को इस शो में मिला। इस मैच को इस शो का सबसे अच्छा मैच कह सकते हैं। क्रिस जैरिको और जैक हैगर ने शानदार जीत इस मैच में हासिल की।Okay @Marq_Quen we see you 👀 #AEWDynamite pic.twitter.com/sr73yrVWM6— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) September 17, 2020-NWA विमेंस चैंपियनशिप के लिए ठंजर रोजा और इवलिस के बीच मैच हुआ। फैंस को लगा था कि ये मैच काफी लंबा और अच्छा चलेगा लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। इस मैच में ठंडर रोजा ने आसानी से जीत हासिल कर ली। मैच के बाद ठंडर रोजा के ऊपर डायमनेट ने हमला किया। फिर AEW चैंपियन हिकारू शिडा ने उन्हें आकर बचाया। How's @RealIvelisse's foot feel @thunderrosa22? Looks painful #AEWDynamite pic.twitter.com/bNCadzCDzh— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) September 17, 2020-बैकस्टेज में इस बार मीरो के साथ कीप सेबियन नजर आए। सेबियन यहां पर मीरो की तारीफ करते हुए नजर आए।"WE DON'T JUST GAME HARD. WE WORK HARD" - @TheKipSabian.@ToBeMiro wants to demolish someone...BUT! First things first - He has to plan the BEST BACHELOR PARTY EVER!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama. pic.twitter.com/y924hGDeuo— All Elite Wrestling (@AEWrestling) September 17, 2020-जैक रॉबर्ट्स ने टीम टैज को ज्वाइन कर लिया है। जॉन मोक्सली ने इसके बाद धमाकेदार एंट्री की और अपने पहले टैग टीम पार्टनर का नाम बताया।.@TrueWillieHobbs came to the aid of @JonMoxley!Looks like we've got an all-out war on our hands!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama. pic.twitter.com/i2p5GWokCB— All Elite Wrestling (@AEWrestling) September 17, 2020-बेस्ट फ्रैंड्स का मुकाबला संटाना और ओर्टिज के बीच हुआ। मेन इवेंट में ये शानदार मैच इस हफ्ते देखने को मिला। ये पार्किंग लॉट फाइट मैच हुआ था। बेस्ट फ्रैंड्स ने यहां पर अपनी जीत हासिल की। What a powerbomb onto @trentylocks by @Santana_Proud & @Ortiz_Powerful.Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama. pic.twitter.com/Gs4yO1NRth— All Elite Wrestling (@AEWrestling) September 17, 2020ये भी पढ़ें: रोमन रेंस को लेकर WWE दिग्गज ने जाहिर की निराशा, 6 फुट 2 इंच का सुपरस्टार की होगी सर्जरी, सैथ रॉलिंस ने किया हैरान