AEW डायनामाइट का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। कई सारे शानदार मैच देखने को मिले और उन्होंने अपने अगले पीपीवी के लिए स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई। खैर, आइए AEW डायनामाइट में हुए सभी मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर डालते हैं।AEW Dynamite रिजल्ट्स:- हैंगमैन पेज और मैट हार्डी ने TH2 को एक टैग टीम मैच में पराजित किया। मैच के बाद पेज ने कॉन्ट्रैक्ट को लाने की मांग की। मैस्कॉट में एक व्यक्ति ने कॉन्ट्रैक्ट लेकर एंट्री की। हार्डी ने जब कॉन्ट्रैक्ट पढ़ा तो वो शॉक हो गए। दरअसल, इसमें लिखा था कि AEW Revolution पीपीवी में हार्डी और पेज के बीच सिंगल्स मैच होगा। इस मैच के विजेता को अपने विरोधी की साल के पहले सत्र की सैलेरी मिलेगी। इसके बाद मैस्कॉट ने मास्क उतारा और वो प्राइवेट पार्टी के ईशा कैसिडी थे। खैर, उन्होंने TH2 के साथ मिलकर पेज पर हमला किया लेकिन डार्क ऑर्डर ने आकर उन्हें बचाया।It's a BIG MONEY MATCH between @MATTHARDYBRAND & @theAdamPage on March 7th at #AEWRevolutionWATCH #AEWDynamite NOW on @TNTDrama pic.twitter.com/NwfcBZv7nV— All Elite Wrestling (@AEW) February 18, 2021- क्रिस जैरिको का बैकस्टेज इंटरव्यू लिया गया और इस दौरान वो सैमी गुवेरा के इनर सर्कल को छोड़ने को लेकर नाराज थे। साथ ही उन्होंने बताया कि सैंटाना और ओर्टिज़ मिलकर नए टैग टीम चैंपियंस बनने वाले हैं।- रिहो ने महीनों बाद वापसी की। साथ ही उन्होंने आते ही सेरेना डीब को एक सिंगल्स मैच में पराजित किया।ये भी पढ़ें:- WWE NXT रिजल्ट्स: रोमन रेंस को हराने वाले चैंपियन की हुई बुरी हालत, दिग्गज ने अपने साथी पर किया जबरदस्त तरीके से हमला- ऑरेंज कैसिडी ने लूथर को काफी आसानी से हरा दिया।- टीम टैज ने एंट्री की और स्टिंग को वहां आने का चैलेंज दिया। स्टिंग ने आकर ब्रायन केज पर हमला किया लेकिन टीम टैज ने उन्हें बचाया। इस दौरान सभी ने मिलकर स्टिंग की बुरी हालत कर दी।LET'S GO @Sting #AEWDynamite pic.twitter.com/VDADcKnBTp— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) February 18, 2021- AEW चैंपियन कैनी ओमेगा का एक सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान वो छोटे बच्चों को भाषण देते हुए दिखाई दिए। खैर, उन्होंने यहां Wrestle Kingdom की बात की।- यंग बक्स ने सैंटाना और ओर्टिज़ को हराकर अपने AEW टैग टीम टाइटल्स को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। मैच के बाद इनर सर्कल ने उनपर हमला किया लेकिन गुड ब्रदर्स ने आकर उन्हें बचाया। साथ ही जैरिको यहां यंग बक्स के पिता से रिंगसाइड पर बहस करते हुए दिखाई दिए।- FTR ने एक टैग टीम मैच में मैट सिडल और उनके भाई माइक सिडल को पराजित किया। मैच के बाद FTR ने मैट सिडल के बाल काटने की कोशिश की लेकिन लाइट बंद हुई और जुरासिक एक्सप्रेस ने एंट्री की। उन्होंने FTR पर हमला किया।- जॉन मोक्सली, रे फीनिक्स और लैंस आर्चर ने एडी किंग्सटन, बुचर एंड ब्लेड को धमाकेदार टैग टीम मैच में हराया। मैच के बाद गुड ब्रदर्स ने आकर जॉन पर हमला किया और AEW चैंपियन कैनी ओमेगा ने आकर जॉन मोक्सली को एक्सप्लोडिंग बार्ब्ड वायर डेथमैच के लिए चैलेंज किया। इसके बाद गुड ब्रदर्स और कैनी ओमेगा ने उनपर हमला किया।EXPLODING BARBED WIRE DEATHMATCH! pic.twitter.com/V3rMsCEPMs— All Elite Wrestling (@AEW) February 18, 2021इस तरह से AEW डायनामाइट एक अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।