इस हफ्ते AEW डायनामाइट का ऐतिहासिक एपिसोड देखने को मिला, जहां कोडी रोड्स ने पहले स्टील केज मैच में वार्डलॉ का सामना किया। इसके अलावा कैनी ओमेगा और एडम पेज ने अपनी टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की और साथ ही एक बड़ा टैग टीम बैटल रॉयल मैच देखने को मिला। आपको बता दें इस मैच में जीतने वाले टीम को टैग टीम चैंपियंस के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलेगा। इसके अलावा इस हफ्ते AEW में और भी कई बेहतरीन मैच देखने को मिले। कुल मिलकर इस हफ्ते AEW डायनामाइट का काफी शानदार एपिसोड देखने को मिला।आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते हुए AEW डायनामाइट के रिजल्ट्स पर।ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया 36 से पहले ड्रू मैकइंटायर के लिए 5 बड़ी स्टोरीलाइंस# टैग टीम बैटल रॉयल मैच#SCU taking everyone out!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/J2oHV2pi2S— All Elite Wrestling (@AEWrestling) February 20, 2020सभी टीम्स ने रिंग के अंदर जाकर मैच की शुरुआत की, हालांकि प्राउड & पावरफुल और जॉन सिल्वर & एलेक्स रेनोल्ड्स रिंग के बाहर ही रहे। जैक इवांस ने मैच की शुरुआत में ही टॉप रोप पर चढ़कर रिंग में खड़े सुपरस्टार्स पर छलांग लगा दी और इसके बाद उन्होंने TH2 मेंबर को एलिमिनेट कर दिया। टी-हॉक एलिमिनेट होने वाले दूसरे सुपरस्टार थे। इसी तरह एक-एक कर के सारे सुपरस्टार्स एलिमिनेट होते रहे।आखिर में मैट जैक्सन ने अकेले ही सैंटाना और ऑर्टिज को एलिमिनेट करते हुए मैच जीत लिया और अब रेवोल्यूशन में यंग बक्स का टैग टीम चैपियंस कैनी ओमेगा और एडम पेज से सामना होगा।नतीजा- द यंग बक्स ने जीता टैग टीम बैटल रॉयल मैच।# क्रिस स्टेटलैंडर vs शैनाFEAR THE BOOP!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/vHvuzApFWS— All Elite Wrestling (@AEWrestling) February 20, 2020शैना ने वापसी करते हुए इस हफ्ते क्रिस स्टेटलैंडर के खिलाफ मैच लड़ा। इस मैच की शुरुआत काफी धीमी रही और इसके बाद इस पूरे मैच के दौरान क्रिस का दबदबा देखने को मिला। इसके बाद मैच के आखिर में शैना ने क्रिस स्टेटलैंडर को डबल स्टॉम्प दे दिया लेकिन जल्द ही क्रिस ने वापसी करते हुए बिग बैंग थ्योरी देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा- क्रिस स्टेटलैंडर ने शैना को हराया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं