AEW Dynamite रिजल्ट्स: मेन इवेंट में हुआ ऐतिहासिक स्टील केज मैच, जॉन मोक्सली ने लड़ा शानदार मैच 

AEW डायनामाइट रिजल्ट्स

इस हफ्ते AEW डायनामाइट का ऐतिहासिक एपिसोड देखने को मिला, जहां कोडी रोड्स ने पहले स्टील केज मैच में वार्डलॉ का सामना किया। इसके अलावा कैनी ओमेगा और एडम पेज ने अपनी टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की और साथ ही एक बड़ा टैग टीम बैटल रॉयल मैच देखने को मिला। आपको बता दें इस मैच में जीतने वाले टीम को टैग टीम चैंपियंस के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलेगा। इसके अलावा इस हफ्ते AEW में और भी कई बेहतरीन मैच देखने को मिले। कुल मिलकर इस हफ्ते AEW डायनामाइट का काफी शानदार एपिसोड देखने को मिला।

Ad

आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते हुए AEW डायनामाइट के रिजल्ट्स पर।

ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया 36 से पहले ड्रू मैकइंटायर के लिए 5 बड़ी स्टोरीलाइंस

# टैग टीम बैटल रॉयल मैच

Ad

सभी टीम्स ने रिंग के अंदर जाकर मैच की शुरुआत की, हालांकि प्राउड & पावरफुल और जॉन सिल्वर & एलेक्स रेनोल्ड्स रिंग के बाहर ही रहे। जैक इवांस ने मैच की शुरुआत में ही टॉप रोप पर चढ़कर रिंग में खड़े सुपरस्टार्स पर छलांग लगा दी और इसके बाद उन्होंने TH2 मेंबर को एलिमिनेट कर दिया। टी-हॉक एलिमिनेट होने वाले दूसरे सुपरस्टार थे। इसी तरह एक-एक कर के सारे सुपरस्टार्स एलिमिनेट होते रहे।

आखिर में मैट जैक्सन ने अकेले ही सैंटाना और ऑर्टिज को एलिमिनेट करते हुए मैच जीत लिया और अब रेवोल्यूशन में यंग बक्स का टैग टीम चैपियंस कैनी ओमेगा और एडम पेज से सामना होगा।

नतीजा- द यंग बक्स ने जीता टैग टीम बैटल रॉयल मैच।

# क्रिस स्टेटलैंडर vs शैना

Ad

शैना ने वापसी करते हुए इस हफ्ते क्रिस स्टेटलैंडर के खिलाफ मैच लड़ा। इस मैच की शुरुआत काफी धीमी रही और इसके बाद इस पूरे मैच के दौरान क्रिस का दबदबा देखने को मिला। इसके बाद मैच के आखिर में शैना ने क्रिस स्टेटलैंडर को डबल स्टॉम्प दे दिया लेकिन जल्द ही क्रिस ने वापसी करते हुए बिग बैंग थ्योरी देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा- क्रिस स्टेटलैंडर ने शैना को हराया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# नायला रोज का सैगमेंट

Ad

इस हफ्ते AEW विमेंस चैंपियन नायला रोज का इंटरव्यू लिया गया। इस इंटरव्यू के दौरान नायला ने कहा कि चैंपियन बनने के बाद फैंस से उन्हें वो सम्मान नहीं मिला जो उन्हें मिलना चाहिए था। इसके बाद एरियल मुनरो और क्रिस स्टेटलैंडर ने दखल दिया लेकिन सिक्योरिटी ने बीच में आते हुए इन सुपरस्टार्स के बीच हिंसक झड़प होने से रोक दिया।

# जॉन मोक्सली vs जैफ कॉब

Ad

इस मैच के दौरान क्रिस जैरिको और इनर सर्किल रिंगसाइड पर मौजूद थे। इस मैच की शुरुआत में जैफ का दबदबा देखने को मिला और इसके बाद रिंगसाइड में लड़ते वक्त जैरिको ने भी जॉन मोक्सली पर हमला किया। रिंग में वापस आने के बाद भी जैफ ने मोक्सली को मारना जारी रखा।

हालांकि मोक्सली ने किसी तरह वापसी की और उन्होंने जैफ के पैर पर हमला कर दिया। मैच के आखिरी क्षणों में जैफ ने मोक्सली को अपरकट और उसके बाद टॉप रोप से वर्टीकल सुप्लेक्स दे दिया। इसके बाद मोक्सली ने चालाकी दिखाते हुए जैफ को रोल अप करके मैच जीत लिया।

नतीजा- जॉन मोक्सली ने जैफ कॉब को हराया।

# कैनी ओमेगा & हैंगमैन पेज vs द लूचा ब्रोज( AEW टैग टीम चैंपियनशिप)

Ad

पेज और फेनिक्स ने मैच की शुरुआत की और इसके बाद उन्होंने फेनिक्स को बिग बूट देने के बाद ओमेगा को टैग दे दिया जिन्होंने आते ही फेनिक्स को कोटारो क्रशर दे दिया। इसके बाद फेनिक्स ने किसी तरह टैग दिया और इसके बाद मैच में द लूचा ब्रोज का दबदबा देखने को मिला।

मैच के आखिर में पेज ने खुद को टैग दिया और इसके बाद उन्होंने ओमेगा के साथ मिलकर फेनिक्स को बकशॉट/वी-शॉट ट्रिगर कॉम्बिनेशन देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा- कैनी ओमेगा & हैंगमैन पेज ने द लूचा ब्रोज को हराया।

# कोडी रोड्स vs वार्डलॉ (स्टील केज मैच)

Ad

शो के मेन इवेंट में कोडी रोड्स ने AEW इतिहास के पहले स्टील केज मैच में वार्डलॉ का सामना किया। कोडी ने मैच की शुरुआत में वार्डलॉ को बिग बूट दिया लेकिन इसके बाद इस मैच में वार्डलॉ का ही दबदबा देखने को मिला। इस मैच के दौरान वार्डलॉ ने कोडी का मार-मार कर बुरा हाल कर दिया।

मैच के आखिर में MJF ने स्टील केज पर चढने की कोशिश की लेकिन ब्रांडी रोड्स ने स्टील चेयर से मारकर उन्हें नीचे गिरा दिया और इसके बाद आए अर्न एंडरसन ने MJF पर हमला कर दिया। कोडी ने इसके बाद क्रॉस रोड्स देने के बाद स्टील केज के टॉप से वार्डलॉ को मूनसॉल्ट देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा- कोडी रोड्स ने वार्डलॉ को हराया।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications