AEW डायनामाइट का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा। लंबे समय बाद AEW ने अपने डायनामाइट में काफी सारी अलग चीज़ें बुक की। ऑल आउट से पहले ये AEW डायनामाइट का अंतिम एपिसोड था और कहा जा सकता है कि इसने पीपीवी के लिए फैंस को हाइप किया है। खैर, आइए AEW डायनामाइट के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स पर नजर डालते हैं।
AEW डायनामाइट रिजल्ट्स:
- सैंटाना और ओर्टिज़ ने एक टैग टीम मैच में बेस्ट फ्रेंड्स पर जीत दर्ज की।
- MJF वर्ल्ड टाइटल मैच के लिए तैयारी करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपने वकील को कहा कि उन्हें मैच में मोक्सली से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करना होगा वरना MJF को टाइटल मैच नहीं मिल पाएगा।
- यंग बक्स और जुरासिक एक्सप्रेस ने SCU और प्राइवेट पार्टी को 8 मैन टैग टीम मैच में पराजित कर दिया। अब इन दोनों टीमों को ऑल आउट में एक-दूसरे का सामना करने का मौका मिलने वाला है।
- टुली ब्लैंचर्ड ने बैकस्टेज FTR से बात के दौरान कहा कि वो ही ओमेगा और हैंगमैन पेज को हराने और टैग टीम चैंपियंस बनने का दम रखते हैं।
- ऑल आउट में होने वाले टैग टीम टाइटल्स मैच के लिए हाइप बनाई गयी जहां दोनों टैग टीम्स रिंग में नजर आयी। एडम पेज अब द एलीट से अलग हो चुके हैं और इसका इल्जाम कैनी ओमेगा ने FTR पर लगाया। एडम पेज और ओमेगा के बीच दरार साफ तौर पर नजर आ रही है। हो सकता है कि पीपीवी में वो टाइटल हार जाएं।
- क्रिस जैरिको ने बैकस्टेज बात करते हुए कहा कि उनकी वजह से कैसिडी मेन इवेंट स्टार बन गए लेकिन वो जैरिको के स्तर पर नहीं आए हैं। साथ ही उन्होंने नए स्टार को बुरी तरह हराने का दावा किया।
- क्रिस जैरिको ने एक सिंगल्स मैच में जोई जनेला को पराजित किया। मैच के बाद वो जनेला पर हमला करना जारी रखे और फिर ऑरेंज कैसिडी की एंट्री हुई। जेक हेगर और जैरिको ने उनपर बुरी तरह हमला किया। सोनी किस ने एंट्री की और कैसिडी की मदद करने का प्रयास किया। दोनों स्टार्स ने हील रेसलर्स को रिंग से भगा दिया।
- ऑल आउट में होने वाले कैसिनो बैटल रॉयल को हाइप करने के लिए एक ब्रॉल देखने को मिला।
- थंडर रोज़ा ने सेरेना डीब को पराजित किया।
- जॉन मोक्सली ने मार्क स्टर्लिंग को हराया। मैच के बाद वार्डलॉ ने मोक्सली पर हमला किया और MJF की एंट्री हुई और दोनों ने चैंपियन को लहूलुहान कर दिया। साथ ही MJF ने घाव बढ़ाने के लिए मोक्सली को सिर पर काट लिया।
इस तरह से AEW डायनामाइट का अंत देखने को मिला।
ये भी पढ़ें:- WWE NXT और AEW में शामिल सभी रेसलर्स की लिस्ट और पूरा रोस्टर (अपडेटेड लिस्ट)