AEW डायनामाइट का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा। उन्होंने कई जबरदस्त मैच और सैगमेंट तय किये थे। खैर, आइए AEW डायनामाइट के नतीजों पर नजर डालते हैं। AEW Dynamite रिजल्ट्स:- हैंगमैन पेज, जॉन सिल्वर, एलेक्सा रेनॉल्ड्स और कोल्ट कबाना ने लूथर, सर्पेंटिको और TH2 को एक टैग टीम मैच में हराया। मैच के बाद जॉन सिल्वर ने हैंगमैन पेज से डार्क ऑर्डर में शामिल होने के बारे में पूछा। पेज ने इससे इनकार कर दिया। Well...that didn't go according to plan.Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama pic.twitter.com/X4uUSYX9Xj— All Elite Wrestling (@AEW) January 21, 2021ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों सीएम पंक ने WWE छोड़कर सही निर्णय लिया था- क्रिस जैरिको और MJF का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला जहां उन्होंने इंटर सर्कल के ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच के बारे में बात की। - स्टिंग ने डार्बी एलिन को TNT चैंपियन के रूप में शुभकामाएं दी। टैज ने इस दौरान प्रोमो में इंटरफेयर किया और उन्हें चुनौती दी। एलिन ने इसे स्वीकारा। - यंग बक्स और डॉन कैलिस का सैगमेंट देखने को मिला। दोनों के बीच काफी ज्यादा बहस देखने को मिली थी। - कोडी रोड्स ने प्रीटी पीटर एवलोन को पराजित किया। .@CodyRhodes might have underestimated @PAvalon 😯 #AEWDynamite pic.twitter.com/zZUlE6HTmM— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) January 21, 2021ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना को मैच में बुरी तरह लहूलुहान कर दिया था - पूर्व AEW चैंपियन जॉन मोक्सली ने सिंगल्स मैच में निक कमोरोटो को हराया। मैच के बाद मोक्सली ने कैनी ओमेगा को चेतावनी दी। - डॉन कैलिस ने बैकस्टेज कैनी ओमेगा से मुलाकात की। डॉन के चेहरे पर चोट लगी हुई थी। उन्होंने ओमेगा को बताया कि यंग बक्स की वजह से ये सब हुआ है। डॉन ने यंग बक्स पर आरोप लगाया। - मैट हार्डी और प्राइवेट पार्टी ने मैट सिडल और टॉप फ्लाइट को टैग टीम मैच में हरा दिया। - पिनेलोप फोर्ड ने लैला हिर्स्च को पराजित किया और बड़ी जीत दर्ज की। - कैनी ओमेगा और गुड ब्रदर्स बैकस्टेज पेंटागन पर हमला करते हुए नजर आए। - MJF और क्रिस जैरिको ने सैमी गुवेरा और जेक हेगर, सैंटाना और ओर्टिज़ को ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच में पराजित किया। मैच में वार्डलॉ की इंटरफेरेंस के कारण MJF और जैरिको की जीत देखने को मिली थी। .Ok @Santana_Proud @Ortiz_Powerful we see you 🔥 #AEWDynamite pic.twitter.com/me17pQ3KvH— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) January 21, 2021इस तरह से AEW डायनामाइट का अंत देखने को मिला। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।