AEW डायनामाइट का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा। AEW ने पहले ही कई चीज़ों की घोषणा कर दी थी। इस दौरान कुछ जबरदस्त मैच और सैगमेंट देखने को मिले। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर एक नजर डालते हैं।AEW डायनामाइट के रिजल्ट्स:- हैंगमैन पेज ने रिकी स्टार्क्स को एक सिंगल्स मैच में पराजित करते हुए AEW डायनामाइट की जबरदस्त शुरुआत की।To the outside! @theAdamPage v. @starkmanjones kick things off on #AEWDynamite! Tune into Dynamite Now on @tntdrama! pic.twitter.com/Kp1VxwazTQ— All Elite Wrestling (@AEW) April 22, 2021- पेंटा एल जीरो एम ने सिंगल्स मैच में ट्रेंट को हराया और अहम जीत हासिल की।- MJF और उनके ग्रुप पिनेकल का इंटरव्यू लिया गया। उन्होंने यहां अपनी तारीफ की और जैरिको के करियर को लेकर चर्चा की।ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने दो या उससे ज्यादा शादी की है और 2 जिन्होंने अबतक शादी नहीं की- हिकारू शिडा ने टे कोंटी को पराजित करते हुए अपनी AEW विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।- इनर सर्कल का सैगमेंट देखने को मिला जहां क्रिस जैरिको ने पिनेकल की बुरी तरह बेइज्जती की। साथ ही उन्हें अगले हफ्ते मैच के लिए चुनौती दे दी।"On May 5th at #BloodAndGuts, the #InnerCircle owns your ass!!"Tune into #AEWDynamite Now on @tntdrama! pic.twitter.com/QJib3CHgGy— All Elite Wrestling (@AEW) April 22, 2021- क्यूटी मार्शल ने बिली गन को एक सिंगल्स मैच में हराया और बड़ी जीत हासिल की। मैच के बाद मार्शल फिर बिली गन पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान डस्टी रोड्स ने आकर उनपर हमला किया और फिर निक कोमोरोटो भी आए लेकिन वो भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए।ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब जॉन सीना ने उम्र में बड़े WWE सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच हारकर उनकी मदद की- द एलीट डॉन कैलिस प्रोमो कट करने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान जॉन मोक्सली और एडी किंग्सटन एक ट्रक लेकर आए। उन्होंने ट्रेलर पर ट्रक चढ़ा दिया लेकिन द एलीट पहले से ही वहां से निकल गया था।- क्रिश्चियन केज का मैच पावरहाउस हॉब्स से देखने को मिला था। इस मुकाबले में क्रिश्चियन को जीत मिली।- डार्बी एलिन ने जंगल बॉय को हराया और अपनी AEW TNT चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। स्कॉर्पियो स्काई और ईथन पेज ने आकर दोनों पर हमला किया। लैंस आर्चर ने आकर उनपर हमला किया और फिर द स्टिंग भी दिखाई दिए।3 in a row! The #TNTChampionship is on the line as @DarbyAllin defends his title against @boy_myth_legendTune into #AEWDynamite Now on @tntdrama! pic.twitter.com/5ChvMXb2TR— All Elite Wrestling (@AEW) April 22, 2021इस तरह से AEW डायनामाइट के एपिसोड का अंत देखने को मिला।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।