AEW डायनामाइट का एपिसोड काफी अच्छा साबित हुआ। मेन इवेंट ने मुख्य रूप से प्रभावित किया और कुछ सैगमेंट्स भी रोचक रहे। खैर, आइए AEW डायनामाइट में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर एक नजर डालते हैं।AEW Dynamite रिजल्ट्स:- हैंगमैन पेज ने पावरहाउस हॉब्स को एक जबरदस्त सिंगल्स मैच में पराजित किया।#HangmanPage eats the post courtesy of #PowerhouseHobbs ... Tune into @tntdrama now to watch #AEWDynamite LIVE! pic.twitter.com/XcjkRZZLPt— All Elite Wrestling (@AEW) June 27, 2021- पूर्व दिग्गज रेसलर कोनन की टुली ब्लैंचर्ड से बहस देखने को मिली। इसके बाद कोनन के साथी सैंटाना और ओर्टिज़ मास्क लगाकर आए लेकिन टुली ने बड़ी स्क्रीन पर दिखाया कि सैंटाना-ओर्टिज़ चोटिल है और मास्क के अंदर असल में FTR थे। उन्होंने कोनन पर बुरी तरह हमला किया।- डेंट मार्टिन ने रिंग में एंट्री की। इस दौरान विकी गुरेरो और एंड्राडे वहां आए और प्रोमो कट करने वाले थे लेकिन इतनी देर में मैट और माइक सिडल ने एंट्री की और मैच लड़ने के लिए रिंग में गए। मैट सिडल ने डेंट मार्टिन को सिंगल्स मैच में हराकर एक अहम जीत अपने नाम की।ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाले WWE सुपरस्टार्स जिनका कभी John Cena से सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिला- पिनेकल के MJF बैकस्टेज प्रोमो कट कर रहे थे लेकिन इनर सर्कल ने एंट्री की। उन्होंने मिलकर पिनेकल के सदस्यों की बुरी हालत कर दी। बाद में सैमी गुवेरो ने बताया कि अगले हफ्ते AEW डायनामाइट में वो MJF को हराकर खुद को साबित करेंगे।.@IAmJericho and @RealJakeHager heard enough from @the_MJF, @RealWardlow and @ShawnSpears Tune into @tntdrama now to watch #AEWDynamite LIVE! pic.twitter.com/HbOlFQQCjD— All Elite Wrestling (@AEW) June 27, 2021- ईथन पेज ने बेयर ब्रोंसन को हराकर मैच में जीत अपने नाम की। उन्होंने माइक लेकर कहा कि डार्बी के साथ अभी उनकी दुश्मनी का अंत नहीं हुआ है। उन्होंने Road Rager में एलिन को कॉफिन मैच के लिए चैलेंज किया।ये भी पढ़ें:- 13 विमेंस सुपरस्टार्स जिनके साथ जॉन सीना ने WWE रिंग में काम किया- क्रिस स्टेटलैंडर ने द बनी को एक सिंगल्स मैच में हराकर बड़ी जीत दर्ज की। द ब्लेड ने ऑरेंज कैसिडी पर बुरी तरह हमला किया और TH2 ने उनका साथ दिया।- कैनी ओमेगा ने जंगल बॉय को AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया। मैच में गुड ब्रदर्स ने इंटरफेयर करने की कोशिश की लेकिन मार्को स्टंट, लूचासोरस और कजारियन ने उन्हें रोका। मैच के बाद ओमेगा ने जंगल बॉय पर चैंपियनशिप बेल्ट से हमला किया लेकिन क्रिश्चियन केज ने आकर उन्हें बचाया। मैट हार्डी और प्राइवेट पार्टी ने आकर क्रिश्चियन को निशाना बनाया लेकिन दिग्गज ने उन्हें भी धराशाई कर दिया। यंग बक्स आए और क्रिश्चियन पर सुपरकिक लगा दी। हार्डी ने ट्विस्ट ऑफ फेड लगाकर सैगमेंट का अंत किया।.@boy_myth_legend counters the One-Winged Angel again and locks in the Snare Trap. Tune into @tntdrama now to watch #AEWDynamite LIVE! pic.twitter.com/fX7Raum5N0— All Elite Wrestling (@AEW) June 27, 2021इस तरह से AEW डायनामाइट के एपिसोड का अंत देखने को मिला।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।