AEW को डबल और नथिंग में सफलता मिली थी और अब प्रशंसक AEW के साप्ताहिक शो के लिए उत्साहित थे। AEW डायनामाइट की शुरुआत में ही पूर्व WWE स्टार्स का बड़ा डेब्यू देखने को मिला। खैर, आइए AEW डायनामाइट में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों के बारे में बात करते हैं। AEW डायनामाइट रिजल्ट्स:- यंग बक्स और मैट हार्डी ने प्राइवेट पार्टी और जोई जनेला को टैग टीम मैच में हराया। मैच के बाद बुचर और ब्लेड ने यंग बक्स पर हमला किया। इसके बाद पूर्व WWE टैग टीम चैंपियंस FTR (रिवाइवल) ने एंट्री की और यंग बक्स को बचाया। यहां से दोनों टीमों के बीच मैच टीज़ हुआ। - ब्रायन केज ने ली जॉनसन को हराया। मैच के दौरान जॉन मोक्सली कमेंट्री टीम का हिस्सा थे। मैच के बाद टैज़ ने रिंग में आकर मोक्सली को मैच से पहले चेतावनी दी। - ब्रिट बेकर ने इंटरव्यू में बताया कि वो 5 सितंबर को ऑल आउट पीपीवी में चोट से उबरकर वापसी करेंगी। - AEW विमेंस चैंपियन हिराकु शिडा ने क्रिस्टी जेन्स को हराया। - एक सैगमेंट में कैनी ओमेगा और हैंगमैन पेज टीवी देखते हुए नजर आए।- कोडी ने इंटरव्यू दिया और बताया कि वो हर हफ्ते TNT चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज रखेंगे। .@CodyRhodes is a fighting champion and is going to defend his #TNTChampionship every single week.Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama or https://t.co/GdI7QAsxEP for our International fans. #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/S6bXYKMpx6— All Elite Wrestling (@AEWrestling) May 28, 2020- किप सेबियन और जिमी हैवोक ने SCU को हराया। अब अगले हफ्ते वो AEW टैग टीम टाइटल्स मैच लड़ेंगे। - जंगल बॉय ने बैटल रॉयल जीता और वो अगले हफ्ते कोडी रोड्स को टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। - इनर सर्कल का एक शानदार सैगमेंट देखने को मिला। यहां जैरिको ने माइक टायसन पर निशाना साधा और बाद में एक बड़ा ब्रॉल देखने को मिला।Mike Tyson along with Henry Cejudo, Rashad Evans and Vitor Belfort, among others, just showed up on AEW Dynamite (pro wrestling). pic.twitter.com/6JhpWC1uUU— Ariel Helwani (@arielhelwani) May 28, 2020इस प्रकार से AEW डायनामाइट का अंत हुआ। ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं