AEW हमेशा से अपने जबरदस्त मैचों और शानदार स्टोरीलाइन्स के लिए जाना जाता है। इस हफ्ते AEW डायनामाइट के एपिसोड में बड़े स्टार्स रिंग में नजर नहीं आए लेकिन फिर भी कंपनी ने शानदार काम किया। खैर, आइए नजर डालते हैं AEW डायनामाइट में भी सभी मैचों और सैगमेंट्स पर। - कोडी रोड्स ने TNT चैंपियनशिप के सेमीफाइनल्स में डार्बी एलिन को हराया। - MJF ने बताया कि उनके नाखून में चोट लगी और शेव करते हुए उनकी गर्दन पर कट लग गया था। इन सारी चोट से उभरने के लिए MJF को कुछ समय के लिए AEW से दूर रहना पड़ेगा। BREAKING NEWS: #MJF Injury update@the_mjf gives us an update on the current state of his “severe injury” to then tell us about a new “severe injury.”Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama or https://t.co/GdI7QAsxEP for our International fans. #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/y83Q7YWt5Z— All Elite Wrestling (@AEWrestling) April 30, 2020- वार्डलौ ने मूसा को धराशाई किया और जीत दर्ज की। - द बबली बंच का एपिसोड देखने को मिला, जहां इनर सर्कल के अलावा विकी गुरेरो, फ्लफी और डफ़ मैककेगन स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आए। - बेस्ट फ्रेंड्स ने किप सेबियन और जिमी हैवोक को हराया। ये एक चौंकाने वाली जीत थी। ये भी पढ़ें:- कैसे WrestleMania 36 के बाद WWE का रोमांच दोगुना हो गया?- डॉक्टर ब्रिट बेकर ने अपने डेंटल केअर का टूर कराया। यहां पूर्व इम्पैक्ट रेसलिंग स्टार रेबेल भी नजर आयी। Dr. @realbrittbaker D.M.D takes us on a tour of her dental practice, we meet her makeup artist @RebelTanea (not Reba), and she explains Rule #2.Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama or https://t.co/GdI7QAsxEP for our International fans. #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/duYKs14UhY— All Elite Wrestling (@AEWrestling) April 30, 2020- शॉन स्पीयर्स ने बैरन ब्लैक को बड़ी आसानी से हराया। AEW उन्हें जल्द ही बड़ा पुश दे सकता है। - पूर्व WWE स्टार ब्रॉडी ली मैच में मार्को स्टंट पर हावी हुए और उन्होंने यहां जीत भी दर्ज की।- AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली ने अपने फैंस को दिया स्पेशल संदेश। चैंपियन की ओर से इस तरह का संदेश देखने योग्य है। #JonMoxley has a message for everyone in the world."Remember, when you step up to the world champion. You do so, at your own risk" - @jonmoxley #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/2wvRlYvrot— All Elite Wrestling (@AEWrestling) April 30, 2020- लैंस आर्चर ने डस्टिन रोड्स को TNT चैंपियनशिप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हराया और बड़ी जीत दर्ज की।मैच में इंटरफेरेंस भी हुई। इस प्रकार से AEW डायनामाइट का अंत हुआ। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं