इस हफ्ते AEW डायनामाइट का एपिसोड जॉन मोक्सली के होमटाउन से आया और इस शो की शुरुआत भी जॉन मोक्सली ने ही की। मोक्सली ने रिंग में आने के बाद क्रिस जैरिको को चैलेंज किया। इसके बाद जैरिको अपनी पूरी टीम लेकर आ गए।इसके बावजूद भी मोक्सली पीछे नहीं हटे और वह उनका सामना करने के लिए रैंप की तरफ बढ़े। हालांकि सिक्योरिटी ने बीच में आकर इस लड़ाई को बढ़ने से रोक दिया।It's official. Chicago, are you ready?! #AEWRevolution is not too far away! Get your tickets at https://t.co/5WsWwylJ8p! pic.twitter.com/DEDAbfMDzE— All Elite Wrestling (@AEWrestling) January 30, 2020इसके अलावा पूर्व टैग टीम चैंपियंस SCU भी एक्शन में दिखे और कोडी रोड्स ने किप सेबियन का सामना किया। वहीं विमेंस डिवीजन में नायला रोज ने बिग सोल का सामना किया। आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते हुए AEW Dynamite के एपिसोड के रिजल्ट्स पर।यह भी पढ़े: 5 चीजे़ं जो WWE ने ड्रू मैकइंटायर को फैंस के बीच फेमस करने के लिए की# द यंग बक्स vs द बुचर और द ब्लेडMatt Jackson cleaning house tonight in #AEWCleveland!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/tKAa1TKAxf— All Elite Wrestling (@AEWrestling) January 30, 2020एली के दखल की वजह से मैच के शुरुआती स्टेज में द बुचर और द ब्लेड का दबदबा देखने को मिला। इसके बाद द यंग बक्स ने वापसी की और मैट ने द बुचर को ड्रॉपकिक देने के बाद द ब्लेड को स्लाइस्ड ब्रेड दे दिया। मैच के आखिर में बक्स ने ब्लेड को अकेला करके उन्हें मैल्टजर ड्राइवर देकर मैच जीत लिया।नतीजा: द यंग बक्स ने द बुचर और द ब्लेड को हराया।# नायला रोज vs बिग सोल.@nylarosebeast breaking down @swoleworld bit by bit!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/JFrXuusBUX— All Elite Wrestling (@AEWrestling) January 30, 2020मैच की शुरुआत में नायला रोज से दूर रहने के लिए बिग सोल ने अपनी फुर्ती का इस्तेमाल किया और इसके बाद सोल ने नायला के घुटने पर हमला करके उन्हें नीचे गिरा दिया। जल्द ही नायला रोज ने वापसी कर सोल का सर एपरन पर दे मारा और इसके बाद उन्हें बैरीकेट पर फेंक दिया।सोल ने इस मैच को जीतने में अपनी पूरी जान फूंक दी लेकिन आखिर में नायला रोज ने एक खतरनाक सिटआउट पॉवरबॉम्ब देकर मैच को जीत लिया।नतीजा: नायला रोज ने बिग सोल को हराया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं