इस हफ्ते AEW डायनामाइट का एपिसोड अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया में हुआ। शो के दौरान जॉन मोक्सली ने प्रोमो करते हुए अपने दुश्मन कैनी ओेमेगा को धमकी दी। इस एपिसोड में AEW टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द लूचा ब्रोज़ और SCU के बीच मेन इवेंट में मैच हुआ।
आइए नजर डालते हैं कि इस हफ्ते AEW डायनामाइट में कौन से मुकाबले हुए।
सैमी गुवेरा vs 'हैंगमैन' एडम पेज
क्रिस जैरिको की टीम इनर सर्कल के रेसलर सैमी गुवेरा का सामा 'हैंगमैन' एडम पेज के साथ सिंगल्स मैच में हुआ। एक कड़े मुकाबले में सैमी के खिलाफ एडम पेज की जीत हुई। एडम पेज ने मैच खत्म होने के बाद पैक (PAC) को अगले महीने होने वाले फुल गीयर पीपीवी में मैच के लिए चुनौती दी।
शाना vs हिकारू शिडा
विमेंस डिवीजन में शाना ने डेब्यू करते हुए हिकारू शिडा का सामना किया। ऑल आउट पे-पर-व्यू के बाद पहली बार शिडा रिंग में नजर आईं। मैच में हिकारू ने शानदार प्रदर्शन किया। शिडा ने टॉप रोप से शाना को डबल स्टॉम्प मारने के बाद रनिंग नी हिट करते हुए जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें: पूर्व WWE चैंपियन ने फाइट के दौरान विरोधी को मारा लो ब्लो, फाइट का नतीजा रहा निराशाजनक
WWE हॉल ऑफ फेमर टीम पर हुआ अटैक
इस हफ्ते डायनामाइट के दौरान WWE हॉल ऑफ फेमर टीम रॉक एंड रोल एक्सप्रेस मौजूद थी, जो कि अपने साथ AEW टैग टीम चैंपियनशिप लेकर आए थे। स्टेज पर दोनों ही दिग्गजों पर सेंटेना और ओर्टिज ने अटैक कर दिया। यंग बक्स ने आकर उनका बचाव किया।
जॉन सिल्वर, एलेक्स रेनोल्ड्स, QT मार्शल vs द बेस्ट फ्रेंड्स और ऑरेंज कैसिडी
इस मैच के दौरान द बेस्ट फ्रेंड्स और ऑरेंज कैसिडी का दबदबा देखने को मिला। ऑरेंज ने सुसाइड डाइव मारकर रेनोल्ड्स और मार्शल को गिराया तो वहीं द बेस्ट फ्रेंड्स ने सिल्वर को पिन कर जीत हासिल की।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं