इस हफ्ते AEW डायनामाइट का एपिसोड अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया में हुआ। शो के दौरान जॉन मोक्सली ने प्रोमो करते हुए अपने दुश्मन कैनी ओेमेगा को धमकी दी। इस एपिसोड में AEW टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द लूचा ब्रोज़ और SCU के बीच मेन इवेंट में मैच हुआ।आइए नजर डालते हैं कि इस हफ्ते AEW डायनामाइट में कौन से मुकाबले हुए।सैमी गुवेरा vs 'हैंगमैन' एडम पेजक्रिस जैरिको की टीम इनर सर्कल के रेसलर सैमी गुवेरा का सामा 'हैंगमैन' एडम पेज के साथ सिंगल्स मैच में हुआ। एक कड़े मुकाबले में सैमी के खिलाफ एडम पेज की जीत हुई। एडम पेज ने मैच खत्म होने के बाद पैक (PAC) को अगले महीने होने वाले फुल गीयर पीपीवी में मैच के लिए चुनौती दी।Just a good ol slap to the face by @sammyguevaraWatch #AEWDynamite LIVE on @TNTDrama 8e/7c pic.twitter.com/cYHIv16HYU— All Elite Wrestling (@AEWrestling) October 31, 2019शाना vs हिकारू शिडाविमेंस डिवीजन में शाना ने डेब्यू करते हुए हिकारू शिडा का सामना किया। ऑल आउट पे-पर-व्यू के बाद पहली बार शिडा रिंग में नजर आईं। मैच में हिकारू ने शानदार प्रदर्शन किया। शिडा ने टॉप रोप से शाना को डबल स्टॉम्प मारने के बाद रनिंग नी हिट करते हुए जीत हासिल की।ये भी पढ़ें: पूर्व WWE चैंपियन ने फाइट के दौरान विरोधी को मारा लो ब्लो, फाइट का नतीजा रहा निराशाजनकWWE हॉल ऑफ फेमर टीम पर हुआ अटैकइस हफ्ते डायनामाइट के दौरान WWE हॉल ऑफ फेमर टीम रॉक एंड रोल एक्सप्रेस मौजूद थी, जो कि अपने साथ AEW टैग टीम चैंपियनशिप लेकर आए थे। स्टेज पर दोनों ही दिग्गजों पर सेंटेना और ओर्टिज ने अटैक कर दिया। यंग बक्स ने आकर उनका बचाव किया।A brutal attack onto the Rock n Roll Express by the hands of @santana_proud & @ortiz_powerful!Watch #AEWDynamite LIVE on @TNTDrama 8e/7c pic.twitter.com/PIA5cevzt5— All Elite Wrestling (@AEWrestling) October 31, 2019जॉन सिल्वर, एलेक्स रेनोल्ड्स, QT मार्शल vs द बेस्ट फ्रेंड्स और ऑरेंज कैसिडीइस मैच के दौरान द बेस्ट फ्रेंड्स और ऑरेंज कैसिडी का दबदबा देखने को मिला। ऑरेंज ने सुसाइड डाइव मारकर रेनोल्ड्स और मार्शल को गिराया तो वहीं द बेस्ट फ्रेंड्स ने सिल्वर को पिन कर जीत हासिल की।.@SexyChuckieT brings the pain!Watch #AEWDynamite LIVE on @TNTDrama 8e/7c pic.twitter.com/2jobTQT4EZ— All Elite Wrestling (@AEWrestling) October 31, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं