AEW डायनामाइट का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा। इस हफ्ते NXT टेकओवर का आयोजन किया गया था और इसके चलते AEW पर एक बेहतर एपिसोड देने का भार था। उन्होंने जरूर ही जबरदस्त काम किया। इसलिए आइए AEW डायनामाइट में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर एक नजर डालते हैं। AEW डायनामाइट रिजल्ट्स:- हैंगमैन पेज ने मैक्स कास्टर को पराजित करते हुए अहम जीत दर्ज की। .@theAdamPage thought he had @PlatinumMax on that one #AEWDynamite pic.twitter.com/hhW97tck4x— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) April 8, 2021- द डेथ ट्राइएंगल का प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला था। इस दौरान बेस्ट फ्रेंड्स वहां आए और उनके बीच बहस देखने को मिली। - इनर सर्कल की वापसी पर एक जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने अपने MJF और उनके साथियों को चुनौती दी। - क्रिश्चियन केज बैकस्टेज इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान टैज ने आकर दिग्गज को टीम टैज में शामिल होने का न्योता दिया। - जुरासिक एक्सप्रेस ने बेयर कंट्री को एक जबरदस्त टैग टीम मैच में पराजित किया। - क्यूटीमार्शल ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रोमो कट किया और कोडी रोड्स को चेतावनी दी। - स्टिंग इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान जेक रॉबर्ट्स और लैंस आर्चर वहां आए। आर्चर खुश नहीं दिखाई दे रहे थे और काफी गुस्से में थे। स्टिंग ने उन्हें इस दौरान मोटिवेट किया। Wait did @Sting just really say that..... #AEWDynamite pic.twitter.com/E4mAfw5eia— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) April 8, 2021ये भी पढ़ें:- NXT TakeOver, नाईट 1 रिजल्ट्स: 304 दिनों तक चैंपियन रहने के बाद दिग्गज की चौंकाने वाली हार, मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल - डार्बी एलिन ने जेडी ड्रेक को पराजित किया और अपनी TNT चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया। - क्रिस जैरिको बैकस्टेज इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान MJF की टीम ने उनपर जबरदस्त हमला किया और उन्हें रिंग तक लेकर चले गए। साथ ही इनर सर्कल के अन्य सदस्यों को बंद कर दिया। माइक टाइसन ने जैरिको को बचाया। बाद में इनर सर्कल वहां आई और उन्होंने मिलकर सेलिब्रेट किया। - टे कोंटी ने एक जबरदस्त विमेंस डिवीजन के मैच में द बनी को हराया। - यंग बक्स और जॉन मोक्सली ने कैनी ओमेगा और गुड ब्रदर्स का सामना किया। इस मैच के अंदर में यंग बक्स ने जॉन मोक्सली को धोखा दिया। इसके चलते कैनी और गुड ब्रदर्स को जीत मिली। मैच के बाद यंग बक्स ने कैनी के ग्रुप को जॉइन कर लिया। So much history here #AEWDynamite pic.twitter.com/JyVlQDVMf7— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) April 8, 2021इस तरह से AEW डायनामाइट का अंत हुआ। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।