AEW Dynamite में इस हफ्ते की शुरुआत MJF के धमाकेदार एंट्रेंस से हुई, जिसमें सीएम पंक (CM Punk) ने दखल दिया। इसके अलावा वार्डलॉ (Wardlow), जॉन मोक्सली (Jon Moxley), एडम पेज (Adam Page) समेत अन्य सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं इनर सर्कल जैसे टूटने के बेहद करीब आ चुका है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं Dynamite में इस हफ्ते हुए मैच और उनके परिणामों के बारे में।AEW Dynamite में हुए मैच और उनके Results:-AEW Dynamite की शुरुआत MJF के शानदार एंट्रेंस से हुई, जिसमें FTR, टुली ब्लैंचर्ड, वार्डलॉ और शॉन स्पीयर्स उनके साथ नजर आए। MJF ने सीएम पंक के खिलाफ जीत का हवाला देते हुए खुद को दुनिया का बेस्ट रेसलर बताया। सीएम पंक ने एंट्री ली, जिन्होंने अपनी हार का बदला लेने के लिए अपने साथियों स्टिंग और डार्बी एलिन को बुलाया। मगर MJF ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि पंक अगर स्टिंग और एलिन को छोड़कर अपने किसी अन्य पार्टनर के साथ FTR को हरा पाए, तो उन्हें रिमैच मिल जाएगा।All Elite Wrestling@AEWWhat a start to #AEWDynamite as @The_MJF makes quite a statement with his entrance, joining #FTR, @TullyBFTR, @ShawnSpears and @Wardlow in the ring!Watch #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork right now!6:38 AM · Feb 10, 20221185275What a start to #AEWDynamite as @The_MJF makes quite a statement with his entrance, joining #FTR, @TullyBFTR, @ShawnSpears and @Wardlow in the ring!Watch #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork right now! https://t.co/0rUxcwWMJs-बैकस्टेज एंड्राडे एल इडोलो ने डार्बी एलिन और स्टिंग को कन्फ्रंट किया और दोनों ने TNT चैंपियनशिप को जीतने का दावा किया।-वार्डलॉ और द ब्लेड के बीच जबरदस्त मुकाबला लड़ा गया, जिसमें कई पावरबॉम्ब लगाने के बाद वार्डलॉ ने जीत दर्ज की। उनके साथ रिंगसाइड पर मौजूद रहे शॉन स्पीयर्स ने मैच के बाद द ब्लेड पर अटैक कर दिया।-इनर सर्कल की ग्रुप मीटिंग के लिए क्रिस जैरिको, जेक हेगर और सैमी गुवेरा बाहर आए। इस बीच ओर्टिज़ और सैंटाना भी बाहर आए, लेकिन उन्होंने इनर सर्कल का वेस्ट नहीं पहना था। कुछ दिन पहले हुए मैच में टैग ना मिलने को लेकर जैरिको गुस्से में नजर आए। सैंटाना ने इस बीच जैरिको पर कई तंज कसे, वहीं जैरिको ने उनकी तुलना एडी गुरेरो से की। इस बीच सैमी गुवेरा इनर सर्कल के वेस्ट को रिंग में फेंक कर चले गए।All Elite Wrestling@AEWWhat is happening to the #InnerCircle??? @sammyguevara leaves his jacket in the ring and walks out!Tune in to #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork right now!7:12 AM · Feb 10, 2022907183What is happening to the #InnerCircle??? @sammyguevara leaves his jacket in the ring and walks out!Tune in to #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork right now! https://t.co/xVEizJ0rY9-इसिहा कैसिडी अपने मैच के लिए बाहर आए और उनके मिस्ट्री अपोनेंट कीथ ली हैं। दोनों के बीच मैच में जबरदस्त एक्शन देखा गया, लेकिन अंत में ली ने जीत दर्ज कर AEW Revolution में होने वाले लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया।All Elite Wrestling@AEW#AEW's new free agent is @RealKeithLee!Don’t miss another minute of the action! #AEWDynamite is LIVE on @TBSNetwork right now!7:17 AM · Feb 10, 2022119042733#AEW's new free agent is @RealKeithLee!Don’t miss another minute of the action! #AEWDynamite is LIVE on @TBSNetwork right now! https://t.co/Bl2xDiAT2Q-सीएम पंक ने टैग टीम पार्टनर के तौर पर जॉन मोक्सली बाहर आए। पंक, मोक्सली, डैक्स हारवुड और कैश व्हीलर सभी ने कई शानदार मूव्स का इस्तेमाल किया। दोनों ओर से कई जबरदस्त फिनिशिंग मूव्स लगे, लेकिन कोई हार मानने को तैयार नहीं था। FTR का टीम वर्क शानदार रहा, लेकिन अंत में मोक्सली ने पिन के जरिए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।-जेड कार्गिल के AEW TBS चैंपियनशिप ओपन चैलेंज को AQA ने स्वीकार किया। ये AQA का प्रोमोशनल डेब्यू रहा, जिसमें उन्होंने शानदार मूव्स लगाकर सभी को प्रभावित किया। मगर अंत में जेड ने अपने टाइटल को रिटेन किया।-5 मिनट रूकी चैलेंज में सेरेना डीब ने केटी आर्केट को हराया।All Elite Wrestling@AEWThe #AEW Champion Hangman @theadampage retains the title, but @adamcolepro makes his intentions clear! What a night of action here at #AEWDynamite on TBS!!!8:38 AM · Feb 10, 20221020216The #AEW Champion Hangman @theadampage retains the title, but @adamcolepro makes his intentions clear! What a night of action here at #AEWDynamite on TBS!!! https://t.co/HwCeIcdVGQ-AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप टेक्सास डेथ मैच में "हैंगमैन" एडम पेज और लांस आर्चर के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। इस मैच को केवल नॉकआउट या सबमिशन से जीता जा सकता है। रिंग में खूनी संघर्ष के बीच कई खतरनाक मूव्स लगते देखे गए और अंत में पेज ने नॉकआउट के जरिए जीत हासिल कर अपने टाइटल को रिटेन किया। मैच के बाद एडम कोल बाहर आए और उन्होंने टाइटल को चैंपियन के कंधों पर रखा।