इस हफ्ते AEW का एपिसोड शानदार हुआ। फैंस को एक अच्छा शो देखने को मिला। कोडी ने यहां पर एक बड़ा एलान किया और एक शानदार मेन इवेंट देखने को मिला। विमेंस डिवीजन में भी शानदार मैच देखने को मिला।आइए नजर डालते हैं कि इस हफ्ते AEW डायनामाइट में कौन से मुकाबले हुए।यह भी पढ़ें: इन 4 कारणों से सर्वाइवर सीरीज साल का सबसे धमाकेदार इवेंट होगापैक VS ट्रेंटपैक और ट्रेंट के बीच शानदार मुकाबला यहां पर देखने को मिला। खासतौर पर पैक ने एरीना में बैठे फैंस को अपने एक्शन से भरभूर मजा दिलाया। इस मैच में ऑरेंज कैसिडी ने दखलअंदाजी भी दी। उन्होंने रिंग के बाहर पैक को किक मार दी। ट्रेंट ने इस बात का फायदा उठाया। और उन्होंने पैक को अपना फिनिशिंग मूव दे दिया। पैक ने हार नहीं मानी। कैसिडी से पैक को कोई प्रभाव नहीं पड़ा उन्होंने अंत में एक शानदार जीत हासिल की।Vintage PAC bringing the heat tonight in #AEWCharlotte!Watch #AEWDynamite LIVE on @TNTDrama 8e/7c pic.twitter.com/sodp0yRi5M— All Elite Wrestling (@AEWrestling) November 7, 2019कोडी रोड्स ने क्रिस जैरिको को भेजा मैसेजफुल गियर से पहले कोडी के दिमाग में क्या चल रहा है उन्होंने रिंग में आकर बताया। क्रिस जैरिको को पहले उन्होंने मजाक बनाया और फिर बताया कि कैसे वो AEW वर्ल्ड टाइटल को हासिल करेंगे। कोडी ने कहा कि अगर वो फुल गियर इवेंट में क्रिस जैरिको को नहीं हरा पाए तो फिर कभी इस टाइटल के लिए चैलेंज नहीं करेंगे।.@CodyRhodes makes his career announcement going into #AEWFullGear & has harsh words to the #AEW World Champion Chris Jericho.Watch #AEWDynamite LIVE on @TNTDrama 8e/7c pic.twitter.com/lsyQddmbnA— All Elite Wrestling (@AEWrestling) November 7, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं