AEW Dynamite Results (12 March 2025): AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड जबरदस्त रहा। रेवोल्यूशन (Revolution 2025) की हाइप को टोनी खान ने बनाए रखा। जॉन मोक्सली, कोप, क्रिस जैरिको समेत कंपनी के सभी बड़े स्टार्स शो का हिस्सा बने और बहुत सारे बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिले। मेन इवेंट मैच धमाकेदार था। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर एक नज़र डालेंगे। AEW Dynamite रिजल्ट्स - कैनी ओमेगा ने AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप जीतने पर खुशी जताई। इसी बीच उन्होंने ऐलान किया कि उनका चैलेंजर पाने के लिए एलिमिनेटर टूर्नामेंट शुरू होगा। कैनी ओमेगा जाने लगे और उसी बीच ऑप्स ने एंट्री की। कैनी का कात्सुयोरी शिबाटा के साथ स्टेयरडाउन हुआ। View this post on Instagram Instagram Post- ऑप्स ने सिक्स मैन टैग टीम मैच में लोकल सुपरस्टार्स को आसानी से हराया। - बैकस्टेज सैगमेंट में रिकोशे ने AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप जीतने की इच्छा जताई और कहा कि वो कात्सुयोरी शिबाटा को हराएंगे। - AEW ने ऐलान किया कि जॉन मोक्सली और कोप के बीच अगले हफ्ते वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट फाइट मैच होगा। पूर्व WWE स्टार कोप उर्फ ऐज को चैंपियनशिप रीमैच मिला। - स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने प्रोमो कट करके बताया कि वो AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप दोबारा जीतेंगे। कोप ने सैगमेंट में दखल दिया और दोनों के बीच यहां से मैच के संकेत मिले। - जॉन मोक्सली का प्रोमो देखने को मिला, जहां उन्होंने कोप को अगले हफ्ते हराने और AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप रिटेन रखने का दावा किया। - होलोग्राम और पावरहाउस हॉब्स ने ब्रायन केज और ड्रालिस्टिको को टैग टीम मैच में हरा दिया। केज और उनके साथी लांस आर्चर, ड्रालिस्टिको से नाराज़ दिखाई दिए। - एक वीडियो सैगमेंट देखने को मिला, जहां MVP ने दावा किया कि बॉबी लैश्ले और शेल्टन बैंजामिन लोगों को चोट पहुंचाना चाहते हैं। - AEW विमेंस चैंपियन टोनी स्टॉर्म ने स्टेज एरिया पर आकर प्रोमो कट किया। उन्होंने Revolution में अपनी जीत को लेकर बात की और विमेंस लॉकर रूम को ललकारा। मेगन बैन ने आकर उनपर खतरनाक हमला कर दिया। मेगन अभी तक अनडिफिटेड हैं। - स्पीडबॉल माइक बेली का AEW में डेब्यू देखने को मिला। उन्होंने AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप कंटेंडर्स टूर्नामेंट में बीस्ट मोर्टोंस का सामना सिंगल्स मैच में किया और उन्हें हरा दिया। View this post on Instagram Instagram Post- क्रिश्चियन केज का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ और उन्होंने बताया कि उनके साथ गलत हुआ है। वो अपना AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच पाने का कॉन्ट्रैक्ट वापस चाहते हैं। उनके साथी निक वैन ने कहा कि केज को चैंपियन बनना चाहिए था और वो सिर्फ बहाने बना रहे हैं। केज, निक पर हमला करने वाले थे लेकिन शेना वैन ने उन्हें रोका। क्रिश्चियन ने निक के स्वर्गीय पिता की बेइज्जती की और कहा कि अगली बार निक अगर उनके खिलाफ गए, तो चीजें बिगड़ सकती हैं। - MJF ने प्रोमो कट बताया कि उन्हें Revolution में जीतना चाहिए था। MJF ने कहा कि हैंगमैन पेज के साथ उनकी दुश्मनी खत्म नहीं हुई है। - बैसकटेज MVP ने MJF की मदद का प्रस्ताव रखा। MJF ने मना किया लेकिन दिग्गज ने उन्हें सोचने के लिए कहा। - मैक्स कास्टर ने एक ओपन चैलेंज रखा और कोनोसुके ताकेशिता ने इसका जवाब दिया। ताकेशिता ने कास्टर को हरा दिया। - WWE दिग्गज क्रिस जैरिको ने कट्टर दुश्मन बैंडिडो को वीडियो पैकेज द्वारा धमकी दी। - विलो नाईटइंगेल ने पिनेलोप फोर्ड को हराया। मैच के बाद फोर्ड ने विलो पर चेयर से हमला किया। क्रिस स्टेटलैंडर ने आकर विलो को बचाया। मेगन बैन ने क्रिस और विलो दोनों की हालत खराब कर दी। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा अगले हफ्ते के लिए मर्सेडीज़ मोने और बिली स्टार्कज़ के बीच मैच तय हो गया। - विल ऑस्प्रे का इंटरव्यू हुआ। उन्होंने AEW Revolution में जीत पर खुशी जताई और फिर वर्ल्ड टाइटल पर फोकस जमाया। उन्होंने ओवेन हार्ट कप में एंट्री का ऐलान किया। - बैकस्टेज इंटरव्यू में जे वाइट ने दावा किया कि वो भी AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भविष्य में चैलेंज करना चाहते हैं। - हैंगमैन पेज और MJF की बैकस्टेज बहस हुई और उनके बीच रीमैच के संकेत मिले। - Dynamite के मेन इवेंट में ऑरेंज कैसिडी और हेचिकेरो के बीच AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप कंटेंडर्स टूर्नामेंट के पहले राउंड का मैच हुआ। यह काफी जबरदस्त रहा और अंत में कैसिडी का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने जीत अपने नाम की। स्पीडबॉल माइक बेली मैच के बाद आए और उनका कैसिडी से स्टेयरडाउन हुआ। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।