Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान 3 टैग टीम मैचों सहित कुल 5 मुकाबलों का आयोजन किया गया। इसके अलावा शो में सीएम पंक (CM Punk) भी दिखाई दिए। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।AEW Dynamite की शुरूआत में द हार्डीज (जैफ & मैट हार्डी) vs द गंस (ऑस्टिन & कोल्टेन गन)- मैट हार्डी ने मैच शुरू होने के कुछ समय बाद ही ऑस्टिन गन को ट्विस्ट ऑफ फेट देकर पिन किया। हालांकि, कोल्टेन ने अपने भाई पैर का पैर रोप्स पर रखकर तीन काउंट होने से रोक दिया। इसके बाद द गंस ने मैच में वापसी करते हुए द हार्डीज पर दबदबा बनाना चाहा। अंत में, बुलेट क्लब गोल्ड का दखल देखने को मिला और जूस रॉबिन्सन ने जैफ हार्डी को टॉप रोप से गिरा दिया। इसका फायदा उठाकर द गंस ने जैफ हार्डी को अपना फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: द गंस ने द हार्डीज को हराया।- मैच के बाद बुलेट क्लब गोल्ड ने पूर्व WWE दिग्गज द हार्डीज पर जबरदस्त हमला कर दिया। जल्द ही, रिकी स्टार्क्स & FTR उन्हें बचाने वहां आ गए। जब सीएम पंक की रिंग में एंट्री हुई तो हील स्टार्स वहां से भागने पर मजबूर हो गए।जैफ जैरेट vs मार्क ब्रिस्को (कंसेशन स्टैंड ब्रॉल)- जैफ जैरेट का कंसेशन स्टैंड ब्रॉल मैच में मार्क ब्रिस्को से सामना हुआ। इस मैच में जैफ जैरेट को कैरेन जैरेट, सोंजय दत्त, जे लीथल, सतनाम सिंह से मदद मिल रही थी। वहीं, पापा ब्रिस्को इस मुकाबले में मार्क ब्रिस्को की मदद करते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद क्रिस्टोफर डेनियल्स, बेस्ट फ्रेंड्स और लूचा ब्रदर्स भी मार्क ब्रिस्को की मदद करने आ गए। इसका फायदा उठाकर मार्क ब्रिस्को ने जैफ जैरेट को रोलअप के जरिए पिन करते हुए जीत हासिल की।नतीजा: जैफ जैरेट को मार्क ब्रिस्को ने हराया।- ऐसा लग रहा है कि इसके साथ ही मार्क ब्रिस्को का फिलहाल के लिए AEW में समय समाप्त हो चुका है, जैसा कि उन्होंने Dynamite के एपिसोड से पहले वादा किया था।- बैकस्टेज द ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब ने प्रोमो देते हुए द एलीट को Forbidden Door में 5-ऑन-5 मैच के लिए चैलेंज कर दिया और उन्होंने खुलासा किया कि शोटा उमिनो इस मुकाबले में उनकी टीम का हिस्सा होने वाले हैं।क्रिस जैरिको, सैमी गुवेरा, मिनोरू सुजुकी vs एआर फॉक्स, डैरियस मार्टिन & एक्शन एंड्रेटी- सैमी गुवेरा और एक्शन एंड्रेटी ने इस सिक्स-टैग टीम मुकाबले की शुरूआत की। इस मैच में इन दोनों ही टीम्स से बेहतरीन एक्शन देखने को मिला। वहीं, डैरियस मार्टिन इस मुकाबले के अंत में क्रिस जैरिको को पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाने के काफी करीब आ गए थे। हालांकि, क्रिस जैरिको किसी तरह रिकवर हो गए और उन्होंने मार्टिन को वॉल्स ऑफ जैरिको सबमिशन मूव में जकड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई।नतीजा: क्रिस जैरिको, सैमी गुवेरा और मिनोरू सुजुकी ने जीता मैच।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"A moment's not long enough, Chris. I need some time with you!" #AEWDynamite #AEW448"A moment's not long enough, Chris. I need some time with you!" #AEWDynamite #AEW https://t.co/UHyeMPjmWS- मैच के बाद स्टिंग और डार्बी एलिन ने आकर क्रिस जैरिको, सैमी गुवेरा और मिनोरू सुजुकी के खिलाफ ट्रायोज मैच लड़ने का चैलेंज स्वीकार कर लिया। इस जोड़ी ने कहा कि वो इस हफ्ते AEW Collision के दौरान अपने पार्टनर के नाम का खुलासा करेंगे।- द एलीट ने बैकस्टेज सैगमेंट में ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब का चैलेंज स्वीकार किया। जल्द ही, एडी किंग्सटन चौथे मेंबर के रूप में सामने आए और उन्होंने कहा कि ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब के खिलाफ मैच के लिए आखिरी मेंबर वो चुनेंगे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_BCC, Takeshita, Shota Umino vs The Elite & ??? at Forbidden Door!We getting Kota!? #AEWDynamite #AEW5412BCC, Takeshita, Shota Umino vs The Elite & ??? at Forbidden Door!We getting Kota!? 👀👀#AEWDynamite #AEW https://t.co/rPJnYb6Zsa- AEW वर्ल्ड चैंपियन MJF और एडम कोल का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान MJF ने क्राउड को चुप रहने के लिए कहा और उन्होंने एडम कोल के AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप को लेकर दिए गए चैलेंज को भी ठुकरा दिया। जल्द ही, टोनी शिवोने ने ऐलान किया कि टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए होने जा रहे ब्लाइंड एलिमिनेटर टूर्नामेंट में एडम कोल और MJF सरप्राइज पार्टनर्स होंगे। इसके बाद हिरोशी तानाहाशी ने आकर MJF को एक बार फिर चैलेंज दिया। इस बार MJF ने Forbidden Door में उनके खिलाफ मैच लड़ने का चैलेंज स्वीकार कर लिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_MJF & Adam Cole as a Tag Team? INTERESTING.#AEWDynamite #AEW103MJF & Adam Cole as a Tag Team? INTERESTING.#AEWDynamite #AEW https://t.co/6vT2lhrg1Eडेनियल गार्सिया & जैक सेबर जूनियर vs काटसूयोरी शिबाटा & ऑरेंज कैसिडी- जैक सेबर जूनियर और काटसूयोरी शिबाटा ने इस मैच की शुरूआत की। जल्द ही, डेनियल गार्सिया & जैक सेबर ने मैच में अपना कंट्रोल बना लिया और वो ऑरेंज कैसिडी की गर्दन को टारगेट कर रहे थे। वहीं, क्राउड चीयर करके ऑरेंज कैसिडी को हिम्मत देने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद ऑरेंज कैसिडी & काटसूयोरी शिबाटा की टीम मैच में वापसी करने में भी कामयाब रही। हालांकि, अंत में जब काटसूयोरी शिबाटा ने डेनियल गार्सिया को स्लीपर होल्ड में जकड़ रखा था तो ऑरेंज कैसिडी ने गलती से शिबाटा को ही ऑरेंज पंच दे दिया। इसका फायदा उठाकर गार्सिया ने शिबाटा को रोलअप के जरिए पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।नतीजा: डेनियल गार्सिया & जैक सेबर जूनियर ने जीता मैच।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Fatal 4 Way for the International Title at Forbidden Door! #AEWDynamite #AEW259Fatal 4 Way for the International Title at Forbidden Door! #AEWDynamite #AEW https://t.co/xOemicz1Nw- कमेंट्री टीम ने खुलासा किया कि इन 4 सुपरस्टार्स के बीच AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए फोर वे मैच होगा।- विल ऑस्प्रे ने AEW से सिक्योरिटी की मांग कर दी। जल्द ही, डॉन कैलिस ने आकर कहा कि वो विल ऑस्प्रे को Forbidden Door में मिलिट्री-ग्रेड सिक्योरिटी देंगे ताकि मैच में किसी तरह की चीटिंग नहीं हो। क्रिस स्टेटलैंडर vs टाया वल्कायरी (AEW TBS चैंपियनशिप मैच)- क्रिस स्टेटलैंडर ने टाया वल्कायरी के खिलाफ मैच में अपनी AEW TBS चैंपियनशिप डिफेंड की। इस मैच में टाया वल्कायरी ने क्रिस स्टेटलैंडर को जबरदस्त फाइट दी और वो क्रिस को हराने के काफी करीब आ गईं थी। हालांकि, अंत में क्रिस स्टेटलैंडर ने टाया वल्कायरी को टॉप रोप से गिराने के बाद उन्हें वेडनेसडे नाइट फीवर देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: क्रिस स्टेटलैंडर ने टाया वल्कायरी को हराया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndStillThe reign of @callmekrisstat continues. #AEWDynamite #AEW2811#AndStillThe reign of @callmekrisstat continues. 🏆#AEWDynamite #AEW https://t.co/FQSjqITe0DAEW Dynamite के मेन इवेंट में एडी किंग्सटन का सैगमेंट- एडी किंग्सटन द ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब के खिलाफ मैच के लिए अपनी टीम के 5वें मेंबर का खुलासा करने आए थे। जल्द ही, जॉन मोक्सली वहां आ गए और उन्होंने मोक्सली से थोड़ी देर बातचीत करने के बाद टोमोहिरो इशी का 5वें मेंबर के रूप में खुलासा कर दिया। इसके बाद ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब ने एडी किंग्सटन पर हमला कर दिया। टोमोहिरो इशी उन्हें बचाने वहां आ गए लेकिन नंबर्स गेम के आगे वो टिक नहीं पाए। जल्द ही, ब्रायन डेनियलसन के बुलाने पर काजूचिका ओकाडा वहां आए। उनके आने के बाद ब्रायन डेनियलसन रिंग के बाहर चले गए और ओकाडा ने व्हीलर यूटा को रेनमेकर देकर Forbidden Door से ठीक पहले अपने प्रतिद्वंदी को कड़ा संदेश दिया।TDE Wrestling@tde_gifRAAAAAAAAAINMAKER!! @rainmakerXokada #AEWDynamite #AEWonTBS31579RAAAAAAAAAINMAKER!! @rainmakerXokada #AEWDynamite #AEWonTBS https://t.co/UpSRaBZc6ZWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।