AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। इस शो में कई अच्छे मैच देखने को मिले और प्रोमो सैगमेंट्स द्वारा नई स्टोरीलाइंस आगे बढ़ी। सीएम पंक (CM Punk) के मैच का ऐलान हुआ, मेन इवेंट में फेमस सुपरस्टार को चीटिंग से जीत मिली। साथ ही जॉन मोक्सली (Jon Moxley) के फैक्शन ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब (Blackpool Combat Club) को मैच के लिए चैलेंज मिला। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों को लेकर बात करेंगे। AEW Dynamite रिजल्ट्स - ऑरेंज कैसिडी और स्वर्व स्ट्रिकलैंड के बीच AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। दोनों के बीच यह मैच तगड़ा रहा और स्वर्व के साथियों की इंटरफेरेंस भी हुई। हालांकि, अंत में कैसिडी ने रोलअप की मदद से जीत दर्ज की और टाइटल रिटेन रखा। मैच के बाद The Mogul Embassy ने आकर कैसिडी पर हमला किया। लाइट बंद हुई और बाद में स्टिंग और डार्बी एलिन ने एंट्री करते हुए हील स्टार्स को भगाया। All Elite Wrestling@AEWThe Champ @orangecassidy puts pressure on @swerveconfident!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!30292The Champ @orangecassidy puts pressure on @swerveconfident!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/AfoRtHN5uB- द ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब ने एक टैग टीम मैच में CHAOS को हराया। अंत में ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब के व्हीलर यूटा के सबमिशन पर रॉकी रोमेरो ने टैपआउट किया था। - द एलीट फैक्शन ने जॉन मोक्सली और उनके ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब के सदस्यों को धमकी देते हुए अगले हफ्ते लड़ने के लिए चैलेंज किया। - MJF ने प्रोमो कट करते हुए अपनी तारीफ की और बताया कि प्रतियोगियों की बहुत कमी है। एडम कोल ने एंट्री की और MJF ने पहले उनका मजाक उड़ाया और उनके WWE करियर को लेकर भी बात की। बाद में एडम कोल ने भी अपनी बात रखी और दोनों के बीच मैच के संकेत मिले। All Elite Wrestling@AEWStorytime with @The_MJF?#AEW World Champion lets @adamcolepro KNOW.Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!1295295Storytime with @The_MJF?#AEW World Champion lets @adamcolepro KNOW.Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/9FBFBUq9rg- जंगलहुक और LFI के बीच टोर्नेडो टैग टीम मैच देखने को मिला। यहां जंगल बॉय ने LFI के ड्रालिस्टिको को सबमिशन में फंसाया और इसपर उन्होंने टैपआउट किया। जंगल हुक की जीत हुई। - सीएम पंक और FTR vs समोआ जो, जे वाइट और जूस रॉबिंसन मैच AEW Collision के लिए तय हुआ। - कोनोसुके ताकेशिता ने डेमोन ऐस को सिंगल्स मैच में हराया। मैच के बाद डॉन कैलिस ने प्रोमो कट करते हुए दावा किया कि उनके कारण कैनी ओमेगा को सफलता मिली है। All Elite Wrestling@AEWThe vile Don Callis accompanies Konosuke Takeshita to the ring@TheDonCallis @takesoupWatch #AEWDynamite LIVE on TBS!619140The vile Don Callis accompanies Konosuke Takeshita to the ring@TheDonCallis @takesoupWatch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/LoKa1jgxdN- क्रिश्चियन केज और लूचासोरस ने मिलकर बैकस्टेज आर्न एंडरसन की हालत खराब की। - क्रिस स्टैटलैंडर और ऐना जे के बीच AEW TBS चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। इस जबरदस्त मुकाबले में क्रिस ने ऐना पर पाइलड्राइवर लगाया और पिन करके चैंपियनशिप रिटेन की। - टोनी स्टॉर्म ने AEW विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर्स मैच Rampage के लिए ऑफिशियल तौर पर तय कर दिया। - रिकी स्टार्क्स और जे वाइट के बीच मैच हुआ। अंत में रेफरी घायल हो गए और द गन्स ने इंटरफेयर करते हुए स्टार्क्स पर हमला किया। जे वाइट ने फायदा उठाकर पिन किया और जीत हासिल की। All Elite Wrestling@AEWWHAT. A. FINISH @JayWhiteNZ | @starkmanjonesWatch #AEWDynamite LIVE every Wednesday on TBS!955185WHAT. A. FINISH 😱@JayWhiteNZ | @starkmanjonesWatch #AEWDynamite LIVE every Wednesday on TBS! https://t.co/cWEhOidG8rइस तरह से AEW Dynamite के एपिसोड का अंत हुआ। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।