इस हफ्ते AEW डायनामाइट का काफी शानदार एपिसोड देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड का सबसे बड़ा मैच जॉन मोक्सली और पैक के बीच में देखने को मिला। आपको बता दें इस मैच के विजेता को क्रिस जैरिको के खिलाफ AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा।यह भी पढ़े: 7 एक्टिव सुपरस्टार्स जिनका Royal Rumble में जीत-हार प्रतिशत सबसे अच्छा रहा है इसके अलावा इस हफ्ते AEW टैग टीम चैंपियंस स्कार्पियो स्काई और कजारियन ने कैनी ओमेगा और हैंगमैन पेज के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। कुल मिलाकर AEW डायनामाइट का यह एपिसोड काफी अच्छा था।आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते के AEW डायनामाइट के रिजल्ट्स पर।# कैनी ओमेगा & हैंगमैन पेज vs SCU (AEW टैग टीम चैंपियनशिप मैच)That @theAdamPage cowboy strength though 💪 #AEWDynamite pic.twitter.com/ybYXA8x2Vs— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) January 23, 2020इस हफ्ते AEW डायनामाइट के एपिसोड की शुरुआत एक बड़े टैग टीम चैंपियनशिप मैच के साथ हुई। इस मैच के दौरान चैलेंजर हैंगमैन पेज & कैनी ओमेगा ने साथ मिलकर काफी शानदार काम किया। वहीं वर्तमान चैंपियंस ने भी इस मैच को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन आखिरकार, पेज ने कजारियन को अपना फिनिशिंग मूव देकर यह मैच जीत लिया। और इसी के साथ हैंगमैन पेज & कैनी ओमेगा नए AEW टैग टीम चैंपियंस बने।नतीजा: पेज & ओमेगा ने SCU को हराया ।# डॉ. ब्रिट बेकर vs प्रिसकिला केलीDr. @RealBrittBaker doing damage to @priscillakelly_ #AEWDynamite pic.twitter.com/BFehc0QxPs— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) January 23, 2020प्रिसकिला केली ने इस हफ्ते ब्रिट बेकर के खिलाफ मैच में अपना AEW डेब्यू किया। आपको बता दें इसके पहले वह AEW कैसिनो बैटल रॉयल में दिखाई दी थी। केली ने मैच की शुरुआत में अपनी पकड़ बनाई। इसके बाद ब्रिट बेकर ने वापसी करते हुए प्रिसिला केली पर अपना दबदबा बनाया।आखिरकार ब्रिट बेकर ने केली को अपने सबमिशन मूव लॉक जॉ में जकड़कर टैप आउट करने पर मजबूर कर दिया।नतीजा: ब्रिट बेकर ने केली को हराया।