AEW डायनामाइट का जबरदस्त एपिसोड देखने को मिला। शो की शुरुआत और अंत दोनों ही शानदार थे। बीच में कई सारे बढ़िया क्वालिटी के मैच देखने को मिले जिन्हें फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया होगा। खैर आइए नजर डालते हैं ऑल एलीट रेसलिंग के डायनामाइट में हुए सभी मैचों के नतीजों पर।# क्रिस जैरिको का सैगमेंटThey attacked @justinroberts!But, #SCU came to take out the entire Inner Circle!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/8Urkhd4Gzz— All Elite Wrestling (@AEWrestling) November 28, 2019पिछले हफ्ते बताया गया था कि आज हमें क्रिस जैरिको का 'थैंक यू' वाला सैगमेंट देखने को मिलेगा। दरअसल, वह लंबे समय से कंपनी और फैंस से एक 'थैंक यू' की मांग कर रहे थे। आज चैंपियन को आधिकारिक रूप से धन्यवाद मिल रहा था। क्रिस जैरिको को धन्यवाद नोट पढ़ने वाले का अंदाज पसंद नहीं आया। इसके बाद इनर सर्कल ने एनाउंसर और रिंग में मौजूद लोगों पर अटैक किया।# बेस्ट फ्रेंड्स vs लुचा ब्रोज़Just when you thought you had everything under control....Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/yjBFLSicLN— All Elite Wrestling (@AEWrestling) November 28, 2019यह मैच रेसलिंग के हिसाब से शानदार था। मुकाबले की शुरुआत भी बढ़िया रही जब हमें बढिया मूव्स का उपयोग होते हुए दिखाई दिया। मैच के अंतिम दौर में लुचा ब्रोज़ 'कनेडियन डिस्ट्रॉयर' लगाने वाले थे लेकिन इतनी ही देर में ट्रेंट ने उन्हें पिन करके मैच जीत लिया। मैच का नतीजा चौंकाने वाला था।नतीजा: बेस्ट फ्रेंड्स ने लुचा ब्रोज़ को पिनफॉल की मदद स हराया# बिया प्रिस्टली और एमी साकुरा vs हिकारू शिडा और क्रिस स्टेटलैंडर.@callmekrisstat pulling out all the stops!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/2o3pj33aQn— All Elite Wrestling (@AEWrestling) November 28, 2019यह विमेंस डिवीज़न का पहला मैच था। मुकाबले में प्रिस्टली और एमी का पलड़ा भारी नजर आ रहा था और अंत में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। मैच के दौरान कई मौकों पर हील टीम ने चीटिंग की। अंत में माइक से अटैक करने के बाद साकुरा ने इसका फायदा उठाया और रोल-अप के जरिए जीत हासिल की।नतीजा: प्रिस्टली और एमी ने पिनफॉल से शिडा और क्रिस स्टेटलैंडर को हरायाWWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं