AEW डायनामाइट में इस हफ्ते उनके अगले पीपीवी रिवोल्यूशन गो होम एडिशन था। इस दौरान फैंस को कई यादगार मैच देखने को मिले। इस बार शो में कैनी ओमेगा और पैक के बीच आयरन मैच देखने को मिला। इसके अलावा क्रिस जैरिको और जॉन मोक्सली अपने टाइटल मैच से पहले एक बार एक दूसरे के सामने नजर आए। तो आइये जानते हैं इस हफ्ते के शो के रिजल्ट्स के बारे में। ये भी पढ़ें:WWE NXT रिजल्ट्स: रॉयल रंबल विजेता और 10 बार के पूर्व चैंपियन ने लड़ा मैच, फिन बैलर की हुई धुनाई #कैनी ओमेगा vs पैक (30 मिनट आयरन मैन मैच).@kennyomegamanx pulling out all the stops to get the first pin in this 30-minute #IronManMatch!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/sK6hoO3IAu— All Elite Wrestling (@AEWrestling) February 27, 2020कैनी ओमेगा और पैक ने फैंस के सामने एक यादगार मैच रखा। इस मैच में दोनों ही स्टार्स ने एक-दूसरे के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए हर कोशिश की। इस मैच की शुरुआत से दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए हर मूव ट्राई कर रहे थे। जिसके बाद परेशान हो कर पैक ने कैन पर स्टील चेयर से हमला कर दिया था। जिससे कैनी को इस मैच में 1-0 की बढ़त मिल गई। इसके बाद पैक ने उन पर लगातार अपने मूव लगाए। जिसके बाद उन्होंने कैनी को पहली बार पिन कर के मैच में वापसी की। अंत में कैनी ने नी स्ट्राइक से लगातार पैक पर हमला किया और उन्हें पिन कर के इस मैच में जीत हासिल की। ये मैच पूरे शो का सबसे यादगार मैच था और कैनी ने एक बार फिर से साबित किया कि वो रिंग में जादू कर सकते हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि कंपनी इस फ्यूड के खत्म होने के बाद किस तरह से कैनी को आने वाले समय में बुक करती हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं