AEW डायनामाइट का एपिसोड बढ़िया रहा। शो हमेशा की तरह रोमांचक नहीं था लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने थोड़ा अच्छा काम किया। कुछ मुकाबलों ने फैंस को प्रभावित किया। वहीं कुछ मुकाबले निराशाजनक रहे। AEW अपने हर शो के जरिए WWE को टक्कर देने की कोशिश कर रहा है। AEW में काफी सारे पूर्व WWE सुपरस्टार्स मौजूद है। इसमें कोई शक नहीं है कि WWE को अगर कोई परेशानी में डाल रहा है तो वो AEW में हैं। खैर, AEW डायनामाइट में हुए सभी मैचों के नतीजों और सैगमेंट्स पर एक नजर डालते हैं। - लैंस आर्चर ने एलेन एंजल्स को हराया। - हिराकु शिडा ने डॉक्टर ब्रिट बेकर को पराजित कर दिया। इस दौरान ब्रिट बेकर को नाक पर चोट आई और काफी ज्यादा खून निकला।- जॉन मोक्सली और हेगर के मैच के पहले प्रोमो दिखाया गया। दोनों का मैच 15 अप्रैल के एपिसोड में होने वाला है। ये एक नो होल्ड बैरड मैच होने वाला है। खास बात ये है कि WWE की तरह ये मैच भी खाली एरिना में होगा। मॉक्सली को पहले से एक हार्डकोर रेसलर के रुप में देखा जाता है और इस मैच में मॉक्सली का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला ये पक्का है।- बेस्ट फ्रेंड्स ने कैनी ओमेगा और माइकल नाकाजवा को हरा दिया। कैनी ओमेगा की इस हार से एक सवाल सामने आता है कि क्या कोडी रोड्स AEW में WWE के पूर्व सुपरस्टार्स को पुश दे रहे हैं जिससे बाकी रेसलर्स विंस की कंपनी को छोड़ा यहां दस्तक दे।ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के दुश्मनों ने मिलकर बनाई टैग टीम, जल्द बन सकते है चैंपियन- मैट हार्डी ने इनर सर्कल को एक संदेश दिया। - ब्रोडी ली ने ली जॉनसन को हराया। - कोडी रोड्स ने TNT चैंपियनशिप के क्वालीफायर में शॉन स्पीयर्स को पराजित कर दिया। This will be an all-out war as @RealJakeHager takes on @JonMoxley for the #AEW World Championship on the line in a No Holds Barred Empty Arena Match!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/cowtB7MXa5— All Elite Wrestling (@AEWrestling) April 9, 2020.@MichaelNakazawa & @KennyOmegamanX aren’t out of the fight!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/pT9GwfQjSS— All Elite Wrestling (@AEWrestling) April 9, 2020It’s a scramble to get the upper hand on each other.Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/nUiaNwElF1— All Elite Wrestling (@AEWrestling) April 9, 2020“Let us be friends after I win and dominate the entire #AEW Women’s division. Okay? Cool!” - @realbrittbaker.Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/WsACU1N2t6— All Elite Wrestling (@AEWrestling) April 9, 2020Dynamite is LIVE on @TNTDrama! While watching tonights episode - Let us know your play-by-play by using the hashtag #AEWDynamite pic.twitter.com/WWjFRUF1P8— All Elite Wrestling (@AEWrestling) April 9, 2020WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं