ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के दुश्मनों ने मिलकर बनाई टैग टीम, जल्द बन सकते है चैंपियन

रिकोशे और सेड्रिक
रिकोशे और सेड्रिक

रेसलमेनिया 36 के बाद रॉ में कई बड़ी चीज़ें हुई। पूर्व चैंपियन की वापसी हुई। इसके अलावा दिग्गज और नए WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का रेसलमेनिया ऑफ एयर जाने के बाद मैच दिखाया गया। इन सब चीज़ों के अलावा एक नए टैग टीम जोड़ी बनी।

पूर्व US चैंपियन रिकोशे और सेड्रिक एलेक्जेंडर ने टैग टीम डिवीज़न में आने का निर्णय लिया है। दरअसल, रॉ में WWE ने इस बात पर काफी जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने रॉ में ही ओनी लोर्कन और डैनी बर्च के खिलाफ मैच लड़ा और उन्हें यहां आसानी से जीत मिली।

ये भी पढ़ें- 5 कारण क्यों मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को WrestleMania 36 मैच में हराकर WWE चैंपियनशिप जीती

रिकोशे और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी हर एक फैन को याद होगी। कुछ समय पहले ही दोनों स्टार्स के बीच मैच हुआ था और इसके पहले भी लैसनर कई मौकों पर रिकोशे पर भारी पड़ चुके हैं। इसके अलावा सेड्रिक एलेक्जेंडर और ड्रू मैकइंटायर की भी दुश्मनी देखने को मिली थी और यहां कई मौकों पर सेड्रिक ने दर्शकों को चौंकाया था।

ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर अभी सबसे बड़े दुश्मनी है और दोनों स्टार्स के पुराने विरोधी ने एक टैग टीम बनाई है। इस वजह से ये जोड़ी काफी अनोखी है। बड़ी बात तो ये है कि दोनों कुछ ही महीनों में टैग टीम टाइटल जीत सकते हैं।

इसका बड़ा कारण ये है कि WWE की कॉमेंट्री टीम ने कई मौकों पर दोनों की टैग टीम की खासियत के बारे में बताया और कहा कि वे टाइटल के लिए दावेदार बन सकते हैं। पॉल हेमन ने दोनों को टैग टीम में डालकर काफी अच्छा काम किया है क्योंकि उनके लिए कोई खास स्टोरीलाइन नहीं थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं