साल के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया 36 का सफलतापूर्वक अंत हो गया। WWE ने इस बड़े इवेंट को 2 अलग-अलग दिनों तक अयोजित किया था जहां कई सारे चैंपियनशिप मैच देखने को मिले थे। पहले दिन शानदार तरीके से WWE ने रेसलमेनिया को आगे बढ़ाया और दूसरे दिन भी कंपनी ने अच्छा काम किया। पहले दिन के मेन इवेंट में अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच मैच हुआ था वहीं दूसरे और अंतिम दिन ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर का आमना-सामना हुआ था। ड्रू मैकइंटायर ने रॉयल रंबल मैच जीता था और उन्हें इस वजह से टाइटल मैच मिला। ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania 36: 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने पहले दिन काफी निराश कियाड्रू और ब्रॉक का WWE चैंपियनशिप मैच छोटा रहा लेकिन मुकाबले में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। अंत में ड्रू ने क्लेमोर की मदद में जीत हासिल की और वे WWE चैंपियन बन गए। WWE ने कुछ कारणों के चलते ड्रू को चैंपियन बनाया और इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 कारणों के बारे में जिसके चलते ड्रू मैकइंटायर को रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर पर जीत मिली। #5 फैंस को खुश रखने के लिएThere's a new champ in town.@DMcIntyreWWE #WrestleMania pic.twitter.com/RtFmd4VUON— WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 6, 2020कुछ महीनों पहले तक ड्रू रॉ के सबसे बड़े हील थे लेकिन लैसनर के साथ दुश्मनी के पहले वे बेबीफेस बन गए। इस दौरान उन्हें अचानक से जबरदस्त रिएक्शन मिलने लग गया। इसका सीधा अर्थ था कि फैंस ड्रू को चैंपियन बनते हुए देखना चाहते थे। ऐसे में अगर ब्रॉक टाइटल रिटेन करते तो शायद फैंस खुश नजर नहीं आते और रेसलमेनिया 34 की तरह इस साल के पीपीवी को भी फैंस याद रखना न पसंद करते। WWE ने फैंस को खुश करने के लिए ड्रू को चैंपियन बनाने का निर्णय लिया। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं