साल के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया 36 का सफलतापूर्वक अंत हो गया। WWE ने इस बड़े इवेंट को 2 अलग-अलग दिनों तक अयोजित किया था जहां कई सारे चैंपियनशिप मैच देखने को मिले थे। पहले दिन शानदार तरीके से WWE ने रेसलमेनिया को आगे बढ़ाया और दूसरे दिन भी कंपनी ने अच्छा काम किया।
पहले दिन के मेन इवेंट में अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच मैच हुआ था वहीं दूसरे और अंतिम दिन ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर का आमना-सामना हुआ था। ड्रू मैकइंटायर ने रॉयल रंबल मैच जीता था और उन्हें इस वजह से टाइटल मैच मिला।
ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania 36: 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने पहले दिन काफी निराश किया
ड्रू और ब्रॉक का WWE चैंपियनशिप मैच छोटा रहा लेकिन मुकाबले में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। अंत में ड्रू ने क्लेमोर की मदद में जीत हासिल की और वे WWE चैंपियन बन गए। WWE ने कुछ कारणों के चलते ड्रू को चैंपियन बनाया और इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 कारणों के बारे में जिसके चलते ड्रू मैकइंटायर को रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर पर जीत मिली।
#5 फैंस को खुश रखने के लिए
कुछ महीनों पहले तक ड्रू रॉ के सबसे बड़े हील थे लेकिन लैसनर के साथ दुश्मनी के पहले वे बेबीफेस बन गए। इस दौरान उन्हें अचानक से जबरदस्त रिएक्शन मिलने लग गया। इसका सीधा अर्थ था कि फैंस ड्रू को चैंपियन बनते हुए देखना चाहते थे।
ऐसे में अगर ब्रॉक टाइटल रिटेन करते तो शायद फैंस खुश नजर नहीं आते और रेसलमेनिया 34 की तरह इस साल के पीपीवी को भी फैंस याद रखना न पसंद करते। WWE ने फैंस को खुश करने के लिए ड्रू को चैंपियन बनाने का निर्णय लिया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 ब्रॉक जैसे स्टार को चैंपियनशिप की जरूरत नहीं है
ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे बड़े स्टार है और अगर वो किसी भी पीपीवी में लड़ते हैं तो उसकी टिकट आसानी से बिक जाती है। इसके साथ ही दर्शक आसानी से उनके मैच के लिए हाइप हो जाते हैं।
ब्रॉक लैसनर को फैंस को आकर्षित करने के लिए WWE चैंपियन रहने की जरूरत नहीं है। अगर वे अब समरस्लैम में भी आते हैं और टाइटल मैच नहीं लड़ते हैं तो भी दर्शक उनका मैच देखने के लिए उत्साहित रहेंगे। WWE को ये बात पता है और इस वजह से उन्होंने ब्रॉक से टाइटल छीन ली।
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: पहले दिन के 3 तगड़े मुकाबले जो फैंस को सालों तक याद रहेंगे
#3 WWE को नया फेस मिल गया था
WWE के इतिहास में कई सारे बड़े स्टार्स आए हैं जिन्होंने सालों तक कंपनी को संभाला है। एक समय में हल्क होगन, स्टीव ऑस्टिन और जॉन सीना जैसे स्टार्स ने कंपनी के मुख्य स्टार की भूमिका निभाई थी।
पिछले कुछ सालों से WWE रोमन रेंस को कंपनी का पोस्टर बॉय बनाने का प्रयास कर रहा था लेकिन रोमन को अच्छा रिएक्शन नहीं मिल रहा था। कंपनी ने देखा कि ड्रू को फैंस पसंद कर रहे हैं और उनमें कंपनी का टॉप स्टार बनने के सारे गुण है। इस वजह से WWE को नया फेस मिल गया था और उन्होंने सही समय पर ड्रू को WWE चैंपियन बनाया।
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: 3 खराब निर्णय जो WWE ने पहले दिन के दौरान लिए
#2 WWE चैंपियनशिप को फुल टाइम रॉ में लाने के लिए
ब्रॉक लैसनर एक पार्ट टाइम सुपरस्टार है और वे हर एक पीपीवी में मैच नहीं लड़ते। वे सिर्फ मुख्य इवेंट में मैच लड़ते हैं और रॉ के एपिसोड में भी कम नजर मौकों पर नजर आते हैं। इस वजह से फैंस उन्हें ज्यादा पसंद नहीं करते।
मुख्य चैंपियन न होने से ब्रांड का कद गिरता है और कंपनी को रेटिंग्स में भी नुकसान होता है। ड्रू को चैंपियन बनाने से चैंपियनशिप अब रॉ में हर हफ्ते नजर आएगी। इसके साथ ही ड्रू कुछ मिड कार्ड स्टार्स को भी चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में आने का मौका दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: 3 मुकाबले जो फैंस की उम्मीदों से काफी बेहतर साबित हुए
#1 WWE के इतिहास का पहला ब्रिटिश चैंपियन क्राउन करने के लिए
WWE चैंपियनशिप का काफी लंबा इतिहास रहा है और कई सारे स्टार्स रेसलिंग जगत के इस बड़े टाइटल को जीत चुके थे। WWE में अमेरिकन रेसलर्स के अलावा कनाडा और यूनाइटेड किंगडम आदि देशों के स्टार्स भी काम करते हैं।
द ग्रेट खली और जिंदर महल जैसे बड़े भारतीय स्टार्स ने जब चैंपियनशिप जीती थी और ये भारतीय फैंस के लिए गौरवपूर्ण बात थी। उसी प्रकार ब्रिटिश प्रशंसक भी सालों से चाहते थे कि कोई ब्रिटिश स्टार WWE चैंपियन बने। ड्रू मैकइंटायर को सबसे पहला ब्रिटिश चैंपियन बनाने के लिए कंपनी ने लैसनर से टाइटल ली। साथ ही कमेंट्री टीम ने भी बाद में इस बात पर जोर दिया।
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: 5 फेमस सुपरस्टार्स जिनकी कमी शो के दौरान महसूस हुई