'साल का सबसे बड़ा पीपीवी' रेसलमेनिया आज आयोजित हुआ। ये बड़ा इवेंट WWE के इतिहास में पहली बार दो दिनों तक और बिना दर्शकों के देखने को मिलने वाला था। आज रेसलमेनिया का पहला दिन था और WWE ने किसी भी हाल में अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया होगा।
WWE ने रेसलमेनिया में कुल 16 मैच बुक किये थे जिसमें से 8 मैच रेसलमेनिया के पहले दिन देखने को मिले। WWE ने पहले दिन कई चैंपियनशिप मैच तय किये। इसके अलावा केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस ने एक जबरदस्त सिंगल्स मैच लड़ा। द अंडरटेकर भी एक्शन में नजर आए।
ये भी पढ़ें:- 5 सबसे बड़े दुश्मन जो WWE के बाहर असल जीवन में बहुत अच्छे दोस्त हैं
देखा जाए तो WWE के इस बड़े इवेंट का पहला दिन धमाकेदार था लेकिन कंपनी ने कुछ गलत निर्णय लिए जिसने कुछ हद तक शो का मजा किरकिरा कर दिया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 खराब निर्णयों के बारे में जो WWE ने रेसलमेनिया के पहले दिन में लिए।
#3 बैकी का टाइटल रिटेन करना
हर एक NXT फैन को पता है कि पूर्व NXT विमेंस चैंपियन किस प्रकार से अपने प्रतिद्वंदी को धराशाई करने में सक्षम है। WWE ने उन्हें मेन रोस्टर पर बुलाने के बाद ताकतवर दिखाया और इसके बाद वे अकेले दम पर एलिमिनेशन चैंबर नम्बर 1 कंटेंडर मैच भी जीती।
रेसलमेनिया में बैकी लिंच के खिलाफ उन्हें बड़ी हार मिली। ये बैज़लर के WWE करियर का सबसे बड़ा मैच था और यहां उन्हें हार मिलना चौंकाने वाली चीज़ थी। बैकी के पास पिछले एक साल से चैंपियनशिप थी और रेसलमेनिया में टाइटल चेंज का सबसे बढ़िया मौका था। WWE ने इस जगह एक खराब निर्णय लेकर बैकी को चैंपियन बनाए रखने का निर्णय लिया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं