WWE WrestleMania 36: पहले दिन के 3 तगड़े मुकाबले जो फैंस को सालों तक याद रहेंगे

अंडरटेकर और जिमी उसोण
अंडरटेकर और जिमी उसोण

COVID19 के चलते रेसलमेनिया 36 पर कई सारे संकट आए थे और इसके बावजूद भी WWE ने शो को परफॉर्मेंस सेंटर से बिना दर्शकों के अयोजित किया। WWE ने इसके अलावा इस पीपीवी को दो दिन का बनाया और आज पहले दिन में कई बड़े मैच देखने को मिले।

कुछ टाइटल मैच हुए और नॉन-टाइटल मैच भी देखने को मिले। पहले दिन द 'फिनोम' अंडरटेकर और गोल्डबर्ग जैसे बड़े स्टार्स ने मैच लड़े। WWE ने एक लैडर मैच और एक नो डिसक्वालिफिकेशन मैच भी बुक किया था। कुल 8 मैच हुए और 1 मुकाबला किक-ऑफ शो में भी देखने को मिला।

ये भी पढ़ें:- 5 सबसे बड़े दुश्मन जो WWE के बाहर असल जीवन में बहुत अच्छे दोस्त हैं

हर साल रेसलमेनिया में कुछ मैच होते हैं तो फैंस सालों तक याद रखते हैं। पिछले कुछ सालों में ऐसे कई मैच रहे हैं जो आज भी प्रशंसकों को याद है। इसी प्रकार रेसलमेनिया 36 के पहले दिन में भी कुछ मैच रहे जो सालों तक याद रखे जाएंगे और दर्शक इन्हें आज से कुछ सालों बाद भी देखना पसंद करेंगे।

इसलिए हम बात करने वाले हैं रेसलमेनिया के पहले दिन आयोजित हुए 3 खास मुकाबलों के बारे में जो फैंस सालों तक याद रखेंगे।

#3 स्मैकडाउन टैग टीम लैडर मैच

WWE ने स्मैकडाउन टैग टीम लैडर मैच को ट्रिपल थ्रेट सिंगल्स मैच में बुक किया था और ये अपने-आप में एक बड़ा कीर्तिमान है। खैर, मैच काफी अच्छा रहा और कई मौकों पर मुकाबले में शानदार मूव्स का उपयोग हुआ।

अगर क्राउड होता तो शायद मैच में जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिलता। मैच का अंत भी अनोखा रहा जहां जॉन मॉरिसन चैंपियनशिप के साथ नीचे गिर गए वहीं अन्य प्रतिद्वंदी ऊपर ही रह गए। मैच का अंत शानदार था और इस वजह से मुकाबले को सालों तक याद रखा जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#2 केविन ओवेंस vs सैथ रॉलिंस

दोनों की स्टोरीलाइन रोचक थी और उसी प्रकार ये मैच भी देखने योग्य था। केविन ओवेंस और रॉलिंस ने शुरुआत से ही शानदार तरीके से फाइट दी वहीं डिसक्वालिफिकेशन की मदद से जीत मिलने के बाद भी ओवेंस ने फिर रॉलिंस को चैलेंज किया।

इसके बाद मुकाबले का मजा दोगुना हो गया और केविन ने शानदार तरीके से मैच को खत्म किया। इस मैच को आराम से बहुत अच्छी स्टार रेटिंग्स मिलने वाली है और ये केविन की रेसलमेनिया में पहली यादगार जीत थी। इस वजह से मैच सालों तक याद रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें:- 6 सबसे शानदार जोड़ियां जो कभी भी WWE टेलीविजन पर साथ नजर नहीं आई

#1 बोनयार्ड मैच

द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स ने मेन इवेंट में रेसलमेनिया के पहले दिन का सबसे अच्छा मैच लड़ा। कई सारे प्रशंसकों का ये पसंदीदा मैच बन गया होगा। अंडरटेकर ने अपने 'अमेरिकन बेडएस' वाले गिमिक में वापसी की।

इसके अलावा मैच की स्टोरीटेलिंग और क्वालिटी शानदार थी। कई जगह सुपरस्टार्स ने शानदार मूव्स का उपयोग किया और अंडरटेकर का एजे स्टाइल्स को छत पर से लगाया गया चोकस्लैम भी रोचक था। WWE का बोनयार्ड सालों तक याद रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें:- 9 फेमस WWE कपल्स जो असल जीवन में साथ नहीं थे