COVID19 के चलते रेसलमेनिया 36 पर कई सारे संकट आए थे और इसके बावजूद भी WWE ने शो को परफॉर्मेंस सेंटर से बिना दर्शकों के अयोजित किया। WWE ने इसके अलावा इस पीपीवी को दो दिन का बनाया और आज पहले दिन में कई बड़े मैच देखने को मिले। कुछ टाइटल मैच हुए और नॉन-टाइटल मैच भी देखने को मिले। पहले दिन द 'फिनोम' अंडरटेकर और गोल्डबर्ग जैसे बड़े स्टार्स ने मैच लड़े। WWE ने एक लैडर मैच और एक नो डिसक्वालिफिकेशन मैच भी बुक किया था। कुल 8 मैच हुए और 1 मुकाबला किक-ऑफ शो में भी देखने को मिला। ये भी पढ़ें:- 5 सबसे बड़े दुश्मन जो WWE के बाहर असल जीवन में बहुत अच्छे दोस्त हैंहर साल रेसलमेनिया में कुछ मैच होते हैं तो फैंस सालों तक याद रखते हैं। पिछले कुछ सालों में ऐसे कई मैच रहे हैं जो आज भी प्रशंसकों को याद है। इसी प्रकार रेसलमेनिया 36 के पहले दिन में भी कुछ मैच रहे जो सालों तक याद रखे जाएंगे और दर्शक इन्हें आज से कुछ सालों बाद भी देखना पसंद करेंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं रेसलमेनिया के पहले दिन आयोजित हुए 3 खास मुकाबलों के बारे में जो फैंस सालों तक याद रखेंगे। #3 स्मैकडाउन टैग टीम लैडर मैचJohn Morrison holding nothing back at #Wrestlemania 36 pic.twitter.com/IlgMYgXB7p #WWE— NoDQ.com: WWE Wrestlemania 36 news #Wrestlemania (@nodqdotcom) April 5, 2020WWE ने स्मैकडाउन टैग टीम लैडर मैच को ट्रिपल थ्रेट सिंगल्स मैच में बुक किया था और ये अपने-आप में एक बड़ा कीर्तिमान है। खैर, मैच काफी अच्छा रहा और कई मौकों पर मुकाबले में शानदार मूव्स का उपयोग हुआ। अगर क्राउड होता तो शायद मैच में जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिलता। मैच का अंत भी अनोखा रहा जहां जॉन मॉरिसन चैंपियनशिप के साथ नीचे गिर गए वहीं अन्य प्रतिद्वंदी ऊपर ही रह गए। मैच का अंत शानदार था और इस वजह से मुकाबले को सालों तक याद रखा जाएगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं