AEW Fight For The Fallen: 3 बातें जो AEW ने WWE के बारे में इशारों-इशारों में कहीं

Fight For The Fallen का सेट अप
Fight For The Fallen का सेट अप

जैक्सनविल, फ्लोरिडा में हुए फाइट फोर द फॉलन के दौरान AEW ने WWE पर अपने काम से वार करने की कोशिश की। ऐसा नहीं है कि ये पहली बार हुआ था क्योंकि इससे पहले दो बार भी कंपनी के रेसलर्स ने WWE पर बातों-बातों में वार करने की कोशिश की है। इसमें एली और रोड्स भाइयों द्वारा किया जाने वाला काम शामिल है, जिसमें कोडी ने एक थ्रोन (सिंहासन) को तोड़कर ये जताना चाहा कि WWE की हुकूमत अब खत्म होती है।

ये भी पढ़ें: WWE न्यूज: रॉक ने अपने दादा और आंद्रे द जाइंट से जुड़ी एक तस्वीर साझा की

ये वाकया डबल और नथिंग में हुआ था लेकिन इस शो के दौरान भी कई रेसलर्स ने अपने गिमिक से दर्शाया कि वो अब भी रेसलिंग की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी से कितने नाराज़ हैं।

हम ऐसे ही 3 पलों के बारे में बात करने वाले हैं, जो काफी महत्वपूर्ण थे।

#3 कोडी रोड्स की एंट्री

कुछ बातें अनकही भी होती हैं
कुछ बातें अनकही भी होती हैं

कोडी रोड्स ने 'रेसलिंग में एक से ज़्यादा परिवार हैं' वाली थीम म्यूज़िक का इस्तेमाल पहले भी किया है लेकिन यहाँ उसका इस्तेमाल सबको हैरान कर गया। दरअसल ये इस बात की तरफ इशारा था कि विंस और उनका परिवार ये ना सोचे कि वो ही इस बिज़नेस के बेताज बादशाह हैं। ये बात सबको हैरान कर गई कि चैरिटी के लिए हो रहे एक शो के दौरान कोडी को इस तरह के थीम सॉन्ग की क्या ज़रूरत आन पड़ी।

इस कदम को भी कई लोग सीधे सीधे विंस और WWE पर एक वार की तरह देख रहे हैं और ये बात किसी से छुपी नहीं है कि अमेरिकन नाइटमेयर के नाम से जाने वाले कोडी WWE के तरीकों से कभी भी खुश नहीं थे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 क्रिस जैरिको ने TNA और WWE पर वार किए

इस तरह के अटैक की क्या ज़रूत थी?
इस तरह के अटैक की क्या ज़रूत थी?

क्रिस जैरिको एक रेसलिंग लैजेंड हैं और अगर आप देखेंगे तो ये पाएंगे कि शो में उनकी एंट्री पर सभी हैरान थे। ऐसा इसलिए था क्योंकि वो शो का हिस्सा नहीं होने वाले थे लेकिन फिर भी वो एक मास्क में आए, पर सवाल ये है कि क्यों? आपको बताते चलें कि इस हफ्ते रॉ में सैड्रिक एलैक्ज़ेंडर ने इसी गिमिक में एंट्री की थी, जबकि रायनो ने इम्पैक्ट रेसलिंग में इस तरह से एंट्री की थी।

ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: केविन ओवेंस के प्रोमो और शेन मैकमैहन के प्लान को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई

ये बात शायद आपको ये समझने में आसानी दे कि क्रिस अब अपनी पिछली कपंनी पर एक वार कर रहे थे जिसमें उन्होंने उसका मजाक उड़ाया। वैसे इस सैगमेंट की वजह से शो और मैच में काफी रोमांच आ गया था।

#1 कोडी रोड्स ने WWE पर शब्दों से वार किए

ये शानदार प्रोमो था
ये शानदार प्रोमो था

WWE ने फाइट फोर द फालन के दौरान ही इवॉल्व शो का प्रसारण WWE नेटवर्क पर किया। ये प्रयास कंपनी की तरफ से अपने विरोधी के काम और रेटिंग्स को कम करने का था। जिस तरह से कोडी ने जवाब दिया वो ये साबित करता है कि उनके बीच एक लड़ाई है, अब वो उसे मानें या नहीं।

ये भी पढ़ें: 5 भारतीय जिन्हें All Elite Wrestling द्वारा भविष्य में साइन किया जाना चाहिए

कोडी से पहले कैनी ओमेगा ने भी ट्वीट के ज़रिए अपने ख्याल व्यक्त किए थे लेकिन फिर उन्होंने उसे डिलीट कर दिया। कंपनी के एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट ने कहा कि आप चाहकर भी प्रोग्राम को नुकसान नहीं पंहुचा सकते। आप एक रेवोल्यूशन के बीच हैं और ये कंपनी उसका प्रतिनिधित्व कर रही है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications