आल एलीट रेसलिंग के हिस्से अब तीन शो हैं जिनमें से 'फाइट फोर द फालेन' हाल ही में हुआ है। इस शो ने जहाँ एक तरफ फैंस को एंटरटेनमेंट का ज़बरदस्त डोज़ दिया, तो वहीं इसके दौरान कुछ ऐसी गलतियां भी हुईं जिन्हें नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
ये बात तो कही जा सकती है कि एक शुरुआत करने वाली कंपनी ने बिज़नेस की सबसे पुरानी और बड़ी कंपनी को जिस तरह से टक्कर दी है, वो काबिले-तारीफ है। इसकी वजह से शो के दौरान हुई गलतियाँ और भी ज़्यादा स्पष्ट रूप से फैंस को नज़र आती हैं।
ये भी पढ़ें: WWE न्यूज: रॉक ने अपने दादा और आंद्रे द जाइंट से जुड़ी एक तस्वीर साझा की
आइए नज़र डालते हैं उन गलतियों पर, जिन्हें कंपनी को वक़्त रहते सुधार लेना चाहिए ताकि मुश्किल ज़्यादा ना हो:
#5 कई मैचों में कहानी नहीं है
एक तरफ आपके पास पुरानी कहानियाँ होती हैं, जिनके आधार पर नई लड़ाइयाँ शुरू होती हैं। अगर आप AEW को देखें तो ये पाएंगे कि कंपनी ने ऐसा नहीं किया है। कैनी ओमेगा और CIMA के बीच मैच भले ही अच्छा था लेकिन अगर उसके साथ एक कहानी भी होती तो एंटरटेनमेंट काफी बढ़ जाता। यही वजह है कि रिंग साइड फैंस और ऑडियंस इसको लेकर उतने उत्साहित नहीं थी। अब आप ही सोचिए कि कोई किसी कहानी के बिना किसी भी लड़ाई में कैसे इन्वॉल्व हो सकता है।
ये भले ही अभी कोई बड़ी बात ना लगे लेकिन आने वाले समय में ये एक परेशानी का सबब बन सकती है। कंपनी को इस तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि आने वाले वक़्त में खासकर टीवी पर वीकली शो की शुरुआत से पहले उनके लिए मुश्किलें ना बढ़ें।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 ऑडियंस को रोस्टर की जानकारी नहीं
डब्लू डब्लू ई (WWE) ने हर रेसलर को एक अलग तरीके से दिखाया है और इसलिए ऐसा बिल्कुल मुमकिन है कि जोई जोनेला और ब्रिट बेकर को अपना नाम बनाने में समय लगे। इनमें हुनर है लेकिन रोमन रेंस जैसा नाम बनने में उन्हें समय लगेगा। ये ज़रूरी है कि उनके बारे में जानकारी ऑडियंस के पास हो ताकि वो अपने रेसलर को चीयर कर सकें। इस तरफ आल एलीट रेसलिंग को ध्यान देना चाहिए।
ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: केविन ओवेंस के प्रोमो और शेन मैकमैहन के प्लान को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई
#3 खराब कमेंट्री
एलेक्स मार्वेज को कमेंट्री में इसलिए बुलाया गया था ताकि वो AEW को एक 'रियल स्पोर्ट्स' वाली फीलिंग दे सकें। ये कहना बेमानी नहीं होगा कि शो के दौरान वो उसमें नाकाम रहे।
अगर बात की जाए जिम रॉस की तो जो मज़ा उनकी कमेंट्री में आता था वो इस शो में नहीं था, और उम्र के आधार पर हम ये मान सकते हैं। ये ज़रूरी है कि कमेंटेटर अपने काम से रेसलर्स को फायदा पहुंचाएं।
#2 टेक्निकल गलतियां
अगर आप किसी शो को देख रहे हों तो आप ये नहीं चाहेंगे कि शो के दौरान एकदम से ही सब-टाइटल्स आने लगें। ये तब हो जब आपने उनकी रिकवेस्ट ना की हो, और उस पर बड़ी बात ये कि उन्हें बंद करने का कोई ऑप्शन ना आ रहा हो। ये समस्या ना सिर्फ नॉर्मल यूज़र्स को आई बल्कि लांस स्टॉर्म जैसे लैजेंड्स को भी ये समस्या आ रही थी। अगर प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो फैंस आने वाले समय में कंपनी से दूरियां बना लेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 भारतीय जिन्हें All Elite Wrestling द्वारा भविष्य में साइन किया जाना चाहिए
#1 बेकार कॉमेडी रेसलिंग
कॉमेडी सैगमेंट्स की बात करें तो कंपनी का इस तरफ किया गया प्रयास काफी खराब था। अगर आप कॉमेडी करना चाहते हैं तो कम से कम उससे किसी का फायदा होना चाहिए लेकिन शो के सैगमेंट ने किसी को फायदा नहीं पहुंचाया। AEW को इस तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि परेशानियां ना बढ़ें।