ऑल एलीट रैसलिंग (AEW) अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी WWE की तरह हर महीने पे-पर-व्यू कराने की राह पर चल पड़ी है। मई में डबल और नथिंग, जून महीने में फायटर फेस्ट और अब जुलाई में AEW द्वारा पीपीवी का आयोजन किया जाएगा, जिसका नाम Fight for the Fallen है।'फाइट फोर द फॉलन' पीपीवी का आयोजन 13 जुलाई 2019 (भारत में 14 जुलाई के दिन) होगा। इस इवेंट को फ्लोरिडा के जैक्सनविले में करवाया जाएगा।ये भी पढ़ें: AEW द्वारा साल 2019 में कराए जाने वाले सभी पे-पर-व्यू की पूरी लिस्टऑल एलीट रैसलिंग ने डबल और नथिंग पीपीवी से कंपनी के लिए शानदार आगाज किया था। इस इवेंट को फैंस ने खूब सराहा और सब तरफ इसकी तारीफ हुई। हालांकि कंपनी का अगला पीपीवी फायटर फेस्ट फैंस के बीच डबल और नथिंग जितनी कामयाबी नहीं बटोर पाया, लेकिन ये काफी हद तक अच्छा था।इस पे-पर-व्यू के लिए अभी तक सिर्फ 4 ही मैचों की घोषणा की गई है, जिसमें 3 सिंगल्स और एक टैग टीम मैच शामिल है। आने वाले दिनों में इस इवेंट के लिए कई मैच और तय किए जाने हैं। फिलहाल सभी की नजरें डीन एम्ब्रोज़ उर्फ जॉन मोक्सली के मैच में टिकी होंगी कि उनका सामना किसके खिलाफ होगा। डीन एम्ब्रोज़ के प्रतिद्वंदी कैनी ओमेगा, AEW सुपरस्टार Cima के साथ मैच लड़ रहे हैं। डबल और नथिंग में डीन ने कैनी ओमेगा पर और फायटर फेस्ट में कैनी ओमेगा ने डीन पर अटैक किया था। फाइट फोर द फॉलन के जरिए इन दोनों की दुश्मनी आगे बढ़ेगी।AEW Fight for the Fallen के लिए अभी तक तय किए गए मैचों की पूरी लिस्ट-ब्रैंडी रोड्स vs एली (विमेंस सिंगल्स मैच)-कैनी ओमेगा vs Cima (सिंगल्स मैच)-कोडी, डस्टिन रोड्स vs द यंग बक्स (टैग टीम मैच)-एडम पेज vs किप सेबियन (सिंगल्स मैच)#AEW #FightForTheFallen present by @farahandfarah Sat, July 13th @DailysPlace #Jacksonville#Hangman @theAdamPage vs @TheKipSabian Streaming FREE in the US & Canada on @BRLive // https://t.co/abXNiCx6PE pic.twitter.com/upFxHLb76E— All Elite Wrestling (@AEWrestling) July 1, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं