AEW Fight For The Fallen रिजल्ट्स: 15 जुलाई 2020

AEW
AEW

AEW के फाइट फ़ॉर द फॉलन का खास एपिसोड सफलतापूर्वक समाप्त होते हुए नजर आया। AEW ने शो की शुरुआत में TNT टाइटल मैच तय किया वहीं अंत में AEW चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इसके अलावा भी कुछ बढ़िया मैच हुए। इसलिए आइए AEW फाइट फ़ॉर द फॉलन में हुए सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर डालते हैं।

Ad

AEW फाइट फ़ॉर द फॉलन रिजल्ट्स:

- कोडी रोड्स ने सोनी किस को हराकर अपनी AEW TNT चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया।

- FTR ने एक शानदार टैग टीम मैच में लूचा ब्रोज़ को पराजित किया। FTR को यहां काफी बड़ी जीत मिली।

- जैरिको ने ऑरेंज कैसीडी का मजाक बनाया। कैसीडी ने रिंग में खड़े पूरे इनर सर्कल के ऊपर से ऑरेंज लिक्विड फैक दिया। जैरिको और उनके साथी, इसमें भीग गए और वो काफी नाराज नजर आए। दोनों के बीच एक बार फिर से मैच होना लगभग तय नजर आ रहा है।

- द एलीट ने जुरासिक एक्सप्रेस को टैग टीम मैच में हराया।

Ad

ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार्स की 3 बड़ी विनिंग स्ट्रीक जिनके बारे में फैंस भूल चुके हैं

- नाइटमेयर सिस्टर्स ने केंज़ी पेज और एमजे जेंकिन्स को एक विमेंस टैग टीम मैच में पराजित किया।

- नायला रोज की घोषणा के मुताबिक उन्होंने अपनी नई मैनेजर के बारे में बताया और उन्हें WWE दिग्गज विकी गुरेरो मैनेज करने वाली है।

- जॉन मोक्सली ने एक शानदार मैच में ब्रायन केज को हराया और अपनी AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप को भी डिफेंड किया। मैच के बाद केज ने जॉन मोक्सली पर हमला किया। AEW चैंपियन को बचाने के लिए डार्बी एलिन आए और उनपर हमला किया।

Ad

इस तरह से AEW फाइट फ़ॉर द फॉलन का खास एपिसोड समाप्त हुआ। AEW ने शो में काफी सारी बढ़िया चीज़ें की और इसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचे रखा।

ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2020 में सबका ध्यान खींचा

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications