ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) का अगला पे-पर-व्यू 'फुल गीयर' 9 नवंबर 2019 को हुआ। 'फुल गीयर' का आयोजन बाल्टीमोर के रॉयल फार्म्स एरीना में किया जाएगा। इस पे-पर-व्यू में AEW चैंपियनशिप डिफेंड की जाएगी। क्रिस जैरिको अपने टाइटल को कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। हाल ही में हुए 'ऑल आउट' के दौरान इस इवेंट के बारे में जानकारी सामने आई थी।'ऑल आउट' में क्रिस जैरिको और एडम पेज के बीच AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था, जहां क्रिस जैरिको को जीत हासिल हुई थी। क्रिस जैरिको को AEW का पहला वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ। हालांकि, चैंपियन बनने के 24 घंटे के भीतर ही उनका टाइटल किसी ने चोरी कर लिया, जो पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद बरामद किया। View this post on Instagram 🚨Match Announcement🚨 #AEWFullGear Saturday, November 9th - 7pm Local Start Time @RoyalFarmArena - Baltimore, MD⠀ AEW World Championship Match⠀ @ChrisJerichoFozzy defends his championship against @americannightmareCODY⠀ Tickets on Sale Tomorrow at Noon ET / 9am PT - AEWTIX.com A post shared by All Elite Wrestling (@allelitewrestling) on Sep 5, 2019 at 5:05pm PDTवहीं 'ऑल आउट' में ही कोडी का सामना पूर्व WWE सुपरस्टार शॉन स्पीयर्स के साथ हुआ था। कोडी ने सिंगल्स मैच में शॉन को पराजित कर दिया था। अब AEW वर्ल्ड टाइटल के लिए क्रिस जैरिको और कोडी के बीच मैच होगा।ये भी पढ़ें: क्रिस जैरिको बने AEW के पहले वर्ल्ड चैंपियन, दिग्गज रेसलर को WWE के पूर्व चैंपियन ने हराया'फुल गीयर' का दूसरा मैच कैनी ओमेगा और जॉन मोक्सली (डीन एम्ब्रोज़) के बीच बुक किया गया है। ओमेगा और मोक्सली का मैच पहले 'ऑल आउट' पे-पर-व्यू में होना था, मगर जॉन मोक्सली के चोटिल होने की वजह से इस मैच को कैंसिल कर दिया गया और कैनी ओमेगा का सामना पूर्व WWE सुपरस्टार पैक के साथ हुआ। आपको बता दें कि ऑल एलीट रेसलिंग ने अपने वीकली शो की तैयारी भी शुरु कर दी है, जो कि 2 अक्टूबर से आएगा। View this post on Instagram 🚨#AEWFullGear - Match Announcement🚨 Saturday, November 9th, 2019 - 7pm Local Start Time @royalfarmsarena - Baltimore, MD @jonmoxley vs @kennyomegamanx Tickets go on sale THIS FRIDAY, September 6th at Noon ET / 9am PT - http://AEWTIX.com A post shared by All Elite Wrestling (@allelitewrestling) on Sep 4, 2019 at 1:06pm PDTAEW फुल गीयर पे-पर-व्यू का मैच कार्ड-क्रिस जैरिको vs कोडी (WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप )-कैनी ओमेगा vs जॉन मोक्सलीWWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं