ऑल एलीट रेसलिंग का अगला पे-पर-व्यू फुल गीयर (Full Gear) होगा, जो कि 9 नवंबर (भारत में 10 नवंबर) को अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में थोड़ा ही समय रह गया है। भारतीय समयानुसार ये इवेंट रविवार सुबह 6:30 बजे शुरु होगा।
हाल ही में एलान किया गया है कि फुल गीयर में जॉन मोक्सली का सामना अपने पुराने दुश्मन कैनी ओमेगा के साथ होगा। ये एक अनसैंक्शंड लाइट्स आउट मैच होगा। इसे हारने या जीतने वाले सुपरस्टार्स के रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया जाएगा। अगर आपने AEW डायनामाइट शो को ध्यान से देखा होगा तो उसमें बॉक्सिंग, MMA (0-0-0 = हार, जीत, ड्रॉ) की तरह रिकॉर्ड रखा जाता है।
ये भी पढ़ें: WWE चैंपियन की गर्लफ्रेंड जो रेसलर होने के साथ-साथ दांतों की डॉक्टर भी है
कैनी ओमेगा और जॉन मोक्सली की दुश्मनी मई महीने में हुए AEW डबल और नथिंग से शुरु हुई थी, तब जॉन ने WWE छोड़कर AEW में डेब्यू करते हुए कैनी ओमेगा पर अटैक किया था। कंपनी द्वारा All Out पे-पर-व्यू के लिए दोनों के मैच की घोषणा की गई थी, लेकिन जॉन मोक्सली को लगी चोट की वजह से मैच नहीं हो पाया। चोट के बाद डीन की वापसी पर इनकी दुश्मनी फिर से शुरु हुई और अब दोनों के बीच आखिरकार मैच होने जा रहा है।
फुल गीयर पे-पर-व्यू में AEW वर्ल्ड चैंपियन क्रिस जैरिको भी एक्शन में नजर आएंगे। वो अपने टाइटल को कोडी के खिलाफ डिफेंड करेंगे। अगर कोडी इस मैच को हार गए तो वो कभी वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में हिस्सा नहीं लेंगे।
WWE में 9 बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे जैरिको ने All Out में 'हैंगमैन' एडम पेज को हराकर AEW चैंपियनशिप अपने नाम की थी। कोडी और जैरिको के मैच में 3 जज होंगे, जो मैच का निर्णय करेंगे।
AEW Full Gear में होने वाले मैचों की पूरी लिस्ट
-क्रिस जैरिको vs कोडी (AEW चैंपियनशिप मैच)
-कैनी ओमेगा vs जॉन मोक्सली (अनसैंक्शंड लाइट्स आउट मैच)
-द यंग बक्स vs सेंटेना, ओर्टिज (टैग टीम मैच)
-एडम पेज vs पैक (सिंगल्स मैच)
-रिहो vs ऐमी साकुरा (AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
-सोशल अनसेंसर्ड vs लूचा ब्रदर्स vs प्राइवेट पार्टी (AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए थ्री वे मैच)
-जोई जनेला vs शॉन स्पीयर्स (सिंगल्स मैच)
-बिया प्रिस्टली vs ब्रिट बेकर (प्री शो में होगा ये मैच)
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं