#5 क्रिस्टोफर डेनियल्स vs CIMA
Ad

क्रिस्टोफर डेनियल्स रैसलिंग में एक जाना पहचाना नाम हैं जबकि CIMA अभी उनके मुकाबले काफी नए हैं। इसके बावजूद दोनों कि रैसलिंग स्टाइल्स काफी अच्छी और धमाकेदार हैं। इनके काम को फॉलो करने वाले ये जानते हैं कि ये रिंग के अंदर किस स्तर का प्रदर्शन करते हैं। अब ये देखना होगा कि क्या ये वही धमाल रिंग में मचा पाते हैं या नहीं? इस मैच को क्रिस्टोफर डेनियल्स जीत सकते हैं।
Ad
ये भी पढ़ें: 5 भारतीय जिन्हें All Elite Wrestling द्वारा भविष्य में साइन किया जाना चाहिए
#4 एडम पेज vs जिमी हैवोक vs जंगल बॉय vs MJF

जब चार ज़बरदस्त रैसलर्स रिंग में हों तो सिर्फ अच्छा एक्शन ही देखने को मिलता है और वही इस मैच में भी होगा। कंपनी टीवी प्रोग्रामिंग में आने से पहले अपना बेस तैयार करना चाहेगी। उस वजह से MJF का जीतना एक अच्छा कदम है।
Edited by PANKAJ JOSHI