WWE दिग्गज ने John Cena पर लगाए गंभीर आरोप, वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे

john cena la knight spotlight
दिग्गज ने जॉन सीना पर लगाए गंभीर आरोप

WWE: WWE SmackDown में पिछले हफ्ते की शुरुआत जॉन सीना (John Cena) ने की थी, जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) ने 2 महीनों बाद वापसी कर सबको चौंका दिया था। इसी सैगमेंट में एलए नाइट (LA Knight) ने एंट्री लेकर ट्राइबल चीफ के साथ फिउड शुरू होने के संकेत दिए थे। अब इसी सैगमेंट का जिक्र करते हुए AEW के कोच और दिग्गज रेसलर मार्क हेनरी (Mark Henry) ने John Cena पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Busted Open पॉडकास्ट पर मार्क हेनरी ने जॉन पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने SmackDown के सैगमेंट के दौरान रिंग में मौजूद रहकर एलए नाइट से स्पॉटलाइट छीनने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा:

"उस सैगमेंट में गौर करने वाली पहली चीज़ ये रही कि जॉन सीना लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहे थे। आप उस समय ऐसी चीज़ें नहीं कर सकते जब रिंग में फोकस किसी और रेसलर पर हो। हम जानते हैं कि वो जॉन सीना हैं, लेकिन उनके द्वारा किए गए इशारे और चेहरे के हाव-भाव कहीं ना कहीं नाइट से स्पॉटलाइट छीनने का काम कर रहे थे।"

LA Knight को WWE में Roman Reigns के अगले चैलेंजर के रूप में देखा जा रहा है

इस बात में कोई संदेह नहीं कि एलए नाइट इस समय WWE के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक हैं और फैंस भी उन्हें सफलता प्राप्त करते देखना चाहते हैं। पिछले एक साल में उनका प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा है और अब उम्मीद की जा रही है कि वो बहुत जल्द रोमन रेंस के साथ मैच लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं।

एलए नाइट ने पिछले हफ्ते SmackDown के ओपेनिंग सैगमेंट में रोमन रेंस के साथ रिंग शेयर की, वहीं मेन इवेंट में उन्होंने द ब्लडलाइन मेंबर सोलो सिकोआ को हराकर सबको चौंकाया था। उस मैच के बाद ट्राइबल चीफ ने स्पीयर लगाकर नाइट को धराशाई किया था। वहीं एक लाइव इवेंट में नाइट ने अपना फिनिशर लगाकर रोमन से अपना बदला पूरा किया था।

इस समय जिस तरह एलए नाइट को मजबूत दिखाया जा रहा है और उनका ट्राइबल चीफ के साथ रिंग शेयर करना दर्शा रहा है कि WWE बहुत जल्द एलए नाइट vs रोमन रेंस मैच को बुक कर सकती है। ये एक मैच मेगास्टार कहे जाने वाले नाइट को बहुत फायदा पहुंचा सकता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now